21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

झारखंड में भारी मात्रा में हथियार और गोली के साथ टीएसपीसी उग्रवादी गिरफ्तार

TSPC Militant Arrest: झारखड में एक उग्रवादी को गिरफ्तार किया गया है. उसके पास से भारी मात्रा में हथियार और गोली बरामद हुए हैं. चतरा के एसपी ने शनिवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि उग्रवादी को लावालौंग पुलिस ने खामडीह जंगल से गिरफ्तार किया है.

TSPC Militant Arrest| चतरा, दीनबंधु/मो तस्लीम : चतरा जिले की लावालौंग पुलिस ने तृतीय समिति प्रस्तुति कमेटी (टीएसपीसी) उग्रवादी को गिरफ्तार कर लिया है. उग्रवादी को खामडीह जंगल से पकड़ा गया है. उसके पास से भारी मात्रा में हथियार और गोली बरामद हुए हैं. गिरफ्तार उग्रवादी जमादार गंझू उर्फ पहाड़ी गंझू लावालौंग थाना क्षेत्र के कनवातरी गांव का रहने वाला है. उसके पास से एक देशी कट्टा, 3 देशी राइफल, 92 राउंड गोली, 2 मोबाईल फोन, एक सिम कार्ड, एक टीएसपीसी पोस्टर, एक वर्दी केमोफ्लाइज और एक बैग जब्त किया गया.

जमादार गंझू खामडीह के जंगल से गिरफ्तार

यह जानकारी चतरा के एसपी सुमित कुमार खंडेलवाल ने शनिवार को समाहरणालय स्थित अपने कार्यालय कक्ष में प्रेस कॉन्फ्रेंस करके दी. उन्होंने बताया कि गुप्त सूचना थी कि टीएसपीसी उग्रवादी जमादर गंझू खामडीह के जंगल में हथियार के साथ घूम रहा है. सूचना मिलने पर सिमरिया एसडीपीओ शुभम खंडेलवाल के नेतृत्व में छापेमारी टीम का गठन किया गया. टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए जंगल में छापेमारी अभियान चलाकर उसे गिरफ्तार किया गया.

इन इलाकों में सक्रिय था टीएसपीसी उग्रवादी

एसपी ने कहा कि गंझू की निशानदेही पर हथियार, गोली और अन्य सामान जब्त किये गये हैं. गिरफ्तार उग्रवादी टंडवा, लावालौंग, सिमरिया, हजारीबाग, चतरा समेत अन्य जिलों में रंगदारी वसूलता था. कोहराम के दस्ते में काम करने वाला टीएसपीसी उग्रवादी अभी कबीर गंझू के साथ काम कर रहा है. उसके खिलाफ विभिन्न थाने में आर्म्स एक्ट, सीएलए एक्ट का मामला दर्ज है.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

चतरा के 3 थाने में दर्ज हैं गंझू के खिलाफ केस

एसपी ने बताया कि इसके खिलाफ सदर थाना में एक, टंडवा में 2, लावालौंग में 1 और सिमरिया थाने में एक मामला दर्ज है. वह पूर्व में जेल जा चुका है. इस संबंध में लावालौंग थाना कांड संख्या 57/25 के तहत मामला दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया. एसपी ने उग्रवादियों से अपील की है कि वे जल्द से जल्द सरेंडर करें. सरकार की आत्मसमर्पण नीति का लाभ उठायें. छापेमारी अभियान में एसडीपीओ के अलावा लावालौंग थाना प्रभारी रूपेश कुमार, सूर्यप्रताप सिंह, वाजिद अली और कई जवान शामिल थे.

इसे भी पढ़ें

Jharkhand Ka Mausam: आंधी-वज्रपात के साथ 9 अगस्त को झारखंड में होगी भारी वर्षा

PVTG Population: झारखंड में हैं 8 आदिम जनजातियां, सबसे ज्यादा किस जिले में?

2 आदिवासियों ने झारखंड का बढ़ाया मान, यूनेस्को में बने को-चेयरमैन

World Tribal Day 2025: भारत के राष्ट्रीय आदिवासी नायक

Mithilesh Jha
Mithilesh Jha
प्रभात खबर में दो दशक से अधिक का करियर. कलकत्ता विश्वविद्यालय से कॉमर्स ग्रेजुएट. झारखंड और बंगाल में प्रिंट और डिजिटल में काम करने का अनुभव. राजनीतिक, सामाजिक, राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय विषयों के अलावा क्लाइमेट चेंज, नवीकरणीय ऊर्जा (RE) और ग्रामीण पत्रकारिता में विशेष रुचि. प्रभात खबर के सेंट्रल डेस्क और रूरल डेस्क के बाद प्रभात खबर डिजिटल में नेशनल, इंटरनेशनल डेस्क पर काम. वर्तमान में झारखंड हेड के पद पर कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel