13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jharkhand Ka Mausam: आंधी-वज्रपात के साथ 9 अगस्त को झारखंड में होगी भारी वर्षा

Jharkhand Ka Mausam: झारखंड में 9 अगस्त को आंधी-वज्रपात के साथ भारी वर्षा और वज्रपात की चेतावनी मौसम विभाग ने दी है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के मौसम केंद्र रांची ने कहा है कि इस दौरान कुछ जगहों पर भारी वर्षा होगी, तो कुछ जगहों पर आंधी और गरज के साथ वर्षा एवं वज्रपात होने की आशंका है. आपके जिले में कैसा रहेगा मौसम, यहां जान लें.

Jharkhand Ka Mausam: झारखंड में आंधी-वज्रपात के साथ 9 अगस्त को भारी वर्षा होगी. मौसम विभाग ने राज्य के उत्तर-पूर्वी भागों में कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना जतायी है. राज्य में कहीं-कहीं गर्जन और आंधी के साथ वज्रपात होने की भी आशंका है.

8 जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के मौसम केंद्र रांची ने कहा है कि देवघर, दुमका, गिरिडीह, गोड्डा, जामताड़ा, पाकुड़ और साहिबगंज जिले में कहीं-कहीं भारी बारिश होगी. इसके लिए येलो अलर्ट जारी कर दिया गया है. 2 दिन में अधिकतम तापमान 2 से 3 डिग्री सेंटीग्रेड तक की गिरावट हो सकती है.

बंगाल की खाड़ी की ओर बढ़ रहा मानसून ट्रफ

मानसून ट्रफ फिरोजपुर, चंडीगढ़, देहरादून, खेरी, पटना, बांकुड़ा, दीघा और उसके बाद पूर्वोत्तर बंगाल की खाड़ी की ओर बढ़ रहा है. अपर एयर साइक्लोनिक सर्कुलेशन बांग्लादेश और पश्चिम बंगाल के तटवर्ती और उससे सटे बंगाल की खाड़ी में दक्षिण-पश्चिम की ओर झुका हुआ है.

झारखंड के मौसम की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

13 अगस्त तक बंगाल की खाड़ी में बनेगा लो प्रेशर एरिया

पूर्वोत्तर उत्तर प्रदेश से दक्षिणी बांग्लादेश और बिहार, झारखंड और गांगेय पश्चिम बंगाल के उत्तरी हिस्से में एक ट्रफ बना हुआ है. मौसम विभाग ने कहा है कि बंगाल की खाड़ी में 13 अगस्त 2025 तक एक लो प्रेशर एरिया बनने की संभावना है.

8 जिलों में आंधी-वज्रपात के साथ भारी वर्षा की चेतावनी

इन मौसमी गतिविधियों की वजह से झारखंड के 8 जिलों (देवघर, दुमका, गोड्डा, पाकुड़, जामताड़ा, साहिबगंज, धनबाद और गिरिडीह) में कहीं-कहीं भारी वर्षा होगी. कुछ जगहों पर 30-40 किलोमीटर की रफ्तार से आंधी चलेगी. कहीं-कहीं वज्रपात भी हो सकता है.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

7-8 अगस्त को सामान्य से 77 फीसदी अधिक बारिश

मौसम विभाग ने कहा है कि पिछले 24 घंटे के दौरान झारखंड में सामान्य से 77 फीसदी अधिक वर्षा हुई. झारखंड में आमतौर पर 7-8 अगस्त के बीच 8.7 मिलीमीटर वर्षा होती है, लेकिन इस बार 15.8 मिलीमीटर वर्षा हुई है.

गिरिडीह के बरकीसुरिया में 115.2 मिमी वर्षा

इस दौरान राज्य में मानसून सक्रिय रहा. लगभग सभी जगहों पर गरज के साथ हल्के से मध्यम दर्जे की वर्षा हुई. कहीं-कहीं भारी वर्षा भी हुई. सबसे अधिक 115.2 मिलीमीटर वर्षा गिरिडीह जिले के बरकीसुरिया में हुई.

झारखंड में अब तक 845.2 मिमी बरसा मानसून

मौसम के सीजन में हुई वर्षा की बात करें, तो झारखंड में अब तक 845.2 मिलीमीटर वर्षा हो चुकी है. सामान्य वर्षापात 590.88 मिलीमीटर है. इस तरह झारखंड में 1 जून 2025 से 8 अगस्त 2025 तक 43 फीसदी वर्षा हो चुकी है.

सरायकेला का तापमान सबसे अधिक 35.8 डिग्री

इस दौरान सबसे अधिक उच्चतम तापमान सरायकेला में 35.8 डिग्री सेंटीग्रेड और न्यूनतम तापमान रांची के कांके में 21.2 डिग्री सेंटीग्रेड रिकॉर्ड किया गया.

Jharkhand Ka Mausam: कहां-कितनी वर्षा हुई

  • बरकीसुरिया – 115.2 मिलीमीटर
  • सिमडेगा – 100.4 मिलीमीटर
  • घाटशिला – 97.4 मिलीमीटर
  • बानो – 72 मिलीमीटर
  • पांकी – 68.6 मिलीमीटर
  • बहरागोड़ा – 68.2 मिलीमीटर
  • राजधनवार – 50.4 मिलीमीटर
  • पंचेत – 42.6 मिलीमीटर
  • महेशपुर – 44.4 मिलीमीटर
  • बगोदर- 42.6 मिलीमीटर
  • कोनेर – 41 मिलीमीटर
  • दुमका – 40.1 मिलीमीटर
  • कोनेर डीवीसी – 39.4 मिलीमीटर
  • नावाडीह – 38 मिलीमीटर
  • कुड़ू – 36 मिलीमीटर
  • दियाकेल खूंटी – 35.5 मिलीमीटर
  • पथरगामा – 35.2 मिलीमीटर
  • कोलेबिरा – 35.2 मिलीमीटर

इसे भी पढ़ें

Ramdas Soren Health: रामदास सोरेन की हालत में आंशिक सुधार, शरीर में हुई हलचल

अनुभव और युवा जोश का संगम थी शिबू सोरेन और निर्मल महतो की जोड़ी

झारखंड में 2 दिन प्रचंड वर्षा की चेतावनी, जानें कहां-कहां कहर बरपायेगा मानसून

World Tribal Day 2025: पीएम मोदी के ‘मन’ को भायी संथाली साहित्यकार धर्मेजय हेंब्रम की रचना

Mithilesh Jha
Mithilesh Jha
प्रभात खबर में दो दशक से अधिक का करियर. कलकत्ता विश्वविद्यालय से कॉमर्स ग्रेजुएट. झारखंड और बंगाल में प्रिंट और डिजिटल में काम करने का अनुभव. राजनीतिक, सामाजिक, राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय विषयों के अलावा क्लाइमेट चेंज, नवीकरणीय ऊर्जा (RE) और ग्रामीण पत्रकारिता में विशेष रुचि. प्रभात खबर के सेंट्रल डेस्क और रूरल डेस्क के बाद प्रभात खबर डिजिटल में नेशनल, इंटरनेशनल डेस्क पर काम. वर्तमान में झारखंड हेड के पद पर कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel