22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मिट्टी लोड कर फ्लाई ऐश का चालान लेने गये तीन हाइवा जब्त

एनटीपीसी से फ्लाई ऐश की ढुलाई में लगी कंपनी द्वारा मिट्टी लोड कर फ्लाई ऐश का भाड़ा वसूला जा रहा है.

टंडवा. एनटीपीसी से फ्लाई ऐश की ढुलाई में लगी कंपनी द्वारा मिट्टी लोड कर फ्लाई ऐश का भाड़ा वसूला जा रहा है. जानकारी ने अनुसार एनटीपीसी से फ्लाइ ऐश ढुलाई का काम एएम इंफ्रा का चल रहा है, जिससे रेटोरिक (आरटीपीएल) नामक कंपनी ने फ्लाई ऐश का काम लिया है. रेटोरिक कंपनी द्वारा एनटीपीसी में मिट्टी का भी काम लिया गया है. उक्त कंपनी अपने हाइवा में मिट्टी भरकर तिरपाल बांधने के बाद फ्लाई ऐश के कांटा में वजन कराकर फर्जी तरीके से फ्लाई ऐश का भाड़ा भी वसूल रही है. इसका खुलासा तब हुआ जब रविवार को रेटोरिक कंपनी के तीन हाइवा मिट्टी लोड कर फ्लाई ऐश के कांटा में चालान लेने आये. इसी बीच एनटीपीसी के कर्मियों की नजर इसपर पड़ी, जिसके बाद इसकी सूचना एनटीपीसी वरीय प्रबंधन को दिया. तीनों वाहन (जेएच 13 के 7175), (जेएच 13 के 7176) व (जेएच 13 के 7179) को जब्त कर लिया गया है. एनटीपीसी अधिकारियों का कहना कि मामला संज्ञान में आया है, जिसकी जांच की जा रही है.

कई दिनों से चल रहा है यह गोरखधंधा

एनटीपीसी कंपनी में यह गोरखधंधा पिछले कई दिनों से चल रहा है, जिसका खुलासा जब्त हाइवा के ड्राइवर के वायरल वीडियो से हुआ है. हाइवा चालक ने दो बार मिट्टी लोड करके फ्लाई ऐश का चालान लेने की बात कर रहा है. जब उससे पूछा जाता है कि फ्लाई ऐश खाली करने का चालान कैसे मिलता है, तो वह कहता है यह सब जिम्मा गौतम नाम के व्यक्ति का है. गौतम फ्लाई ऐश का चालान मिलते ही अपने पास रख लेता है. जिसके बाद वह क्या और कैसे करता है इसकी जानकारी नहीं है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें