गिद्धौर. प्रखंड मुख्यालय के ऊपरटोला स्थित सूर्य मंदिर परिसर में रामनवमी के अवसर पर झांकी प्रस्तुत करने वाले कलाकारों को सम्मानित किया गया. भास्कर स्वावलंबन क्लब अध्यक्ष मुकेश कुमार, झांकी प्रस्तुति अध्यक्ष मुकेश कुमार दांगी, मुखिया निर्मला देवी, सेवानिवृत्त शिक्षक श्याम सुंदर दांगी, समाजसेवी राजूलाल वर्मा, राजेश कुमार, चंदा देवी, संगीता कुशवाहा सहित अन्य ने कलाकारों को अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया गया. इस अवसर पर उपेंद्र दांगी, मनोज कुमार वर्मा, मंटू कुमार, विकास कुमार, कविंद्र कुमार, संटू कुमार, सचिन कुमार, डब्ल्यू कुमार, मनोज व्यापारी समेत अन्य उपस्थित थे.
कलाकारों को अंगवस्त्र देकर किया सम्मानित
गिद्धौर. विवेकानंद क्लब हेठटोला रामनवमी झांकी के सफल प्रदर्शन के बाद कोलेश्वरी मंदिर परिसर में समीक्षा बैठक हुई. मौके पर झांकी समिति के अध्यक्ष मुकुटधारी दांगी ने बताया कि 17वीं सदी पर आधारित हमारी झांकी की ग्रामीणों ने सराहना किया. इस दौरान झांकी प्रस्तुत करने वाले कलाकारों को बुके व अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया. इस अवसर पर समिति कोषाध्यक्ष प्रदीप कुमार मौर्य, निरंजन दांगी, विनोद पासवान, विजय भारती, देवदीप पासवान आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है