25 सीएच 5- जर्जर पथ. सिमरिया. हुरनाली पंचायत के लेपो एनएच 100 पथ से तपसा गांव तक जाने वाली सड़क जर्जर हो गयी है. सड़क में कई छोटे बड़े गढ्ढे बन आये हैं. जिसके कारण लोगों को आवागमन करने में परेशानी हो रही है. बारिश में सड़क नारकीय बन जाती है. सड़क सिमरिया व पत्थलगड्डा प्रखंड के दस गांवों को जोड़ती है. हुरनाली पंचायत के तपसा, शीतलपुर, उरूब, हांडे, टेटुआतरी, गेढ़वा, डुमरी गढ़ा, हुडमुड़, बारातरी, पत्थलगड्ढा प्रखंड के कई गांव के लोग प्रभावित है. किसानों को साग सब्जियों को लेकर सिमरिया, चतरा, टंडवा, जबड़ा, बगरा आदि बाजार तक ले जाने में परेशानी हो रही है. बच्चों को विद्यालय आने जाने में दिक्कत हो रही है. लोगों को प्रखंड मुख्यालय जाने में एक घंटे की जगह डेढ़ से दो घंटे का समय लगता है. गांव में कोई भी व्यक्ति बीमार पड़ता है तो कही ले जाने में दिक्कत होती है. सबसे अधिक परेशानी गर्भवती महिलाओं को होती है. सड़क की लंबाई 15 किमी है. यह सड़क पीएम ग्रामीण सड़क योजना के तहत दस साल पहले बनायी गयी थी. तबसे लेकर आजतक एक बार भी सड़क की मरम्मत नहीं की गयी है. मुखिया पूरन राम ने कहा कि सड़क की समस्या से कई बार सांसद व विधायक को अवगत कराया गया है, लेकिन कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है. महेश तुरी ने कहा कि सड़क खराब होने से चलने में परेशानी हो रही है. प्रमोद तुरी ने कहा कि जान जोखिम में डालकर आना जाना करना पड़ता है. कामेश्वर गंझुख् नारायण गंझु, शीतल गंझु, महवा देवी, संजू देवी ने उपायुक्त से अविलंब सड़क की मरम्मत कराने की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

