जोरी. वशिष्ठ नगर थाना क्षेत्र के कटैया पंचायत में बुधवार को मुखिया नरेश प्रसाद यादव ने अपने आवास पर गरीब व असहायो के बीच कंबल का वितरण किया. पंचायत के सभी 13 वार्डो के 300 जरूरतमंदों के बीच कंबल का वितरण किया. मुखिया ने बताया कि प्रखंड प्रशासन से 120 कंबल उपलब्ध कराया गया था. कंबल उपलब्ध कराये जाने की सूचना पर बड़ी संख्या में जरूरतमंद आवास पर पहुंच कंबल का इंतजार करते रहे. आवश्यकता से कम कंबल उपलब्ध कराये जाने पर लगभग 200 कंबल निजी खर्च से मंगा कर वितरण किया गया. मौके पर पंचायत सचिव महेश कुमार राणा, वार्ड सदस्य उपस्थित थे.
14 वर्षीय किशोरी लापता
गिद्धौर. थाना क्षेत्र के गांगपुर गांव निवासी निर्मल राणा ने बुधवार को थाना में आवेदन देकर 14 वर्षीय पुत्री मुन्नी कुमारी की गुमशुदगी का सनहा दर्ज कराया. बताया कि मुन्नी सातवीं कक्षा की छात्रा है. 28 दिसंबर को मुहल्ले के बच्चो पिकनिक मनाने गये थे. साथ में बच्ची भी चली गयी थी. इसके बाद से वह लापता है. जिससे काफी खोजबीन की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

