21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बारिश में घर ध्वस्त हुआ, तिरपाल लगा कर रहने को मजबूर हैं रानी देवी

प्रखंड में लगातार हुई मूसलाधार बारिश ने गरीबों को काफी नुकसान पहुंचाया है.

25 सीएच 3- तिरपाल लगा कर रहती रीना देवी. हंटरगंज. प्रखंड में लगातार हुई मूसलाधार बारिश ने गरीबों को काफी नुकसान पहुंचाया है. कई घर ध्वस्त हो गया, तो कई घर में पानी घुस गया. जिससे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. घर ध्वस्त होने से लोगों के समक्ष रहने की समस्या उत्पन्न हो गयी है. कई लोग दूसरे के घर में रह रहे हैं, तो कई लोग ध्वस्त घर में ही तिरपाल लगा कर रहने को मजबूर है. हंटरगंज प्रखंड के नवाडीह पंचायत के सोहद गांव निवासी रीना देवी (पति मुकद्दर पासवान) घर पर तिरपाल लगा कर रहने को विवश है. बारिश में घर में पूरा पानी घुस गया. जिससे घर में रखा कई समान बर्बाद हो गया. छह माह से महिला प्रधानमंत्री आवाास या अबुआ आवास योजना के लाभ के लिए कार्यालय की चक्कर लगा रही है. आवास प्लस में नाम भी आ गया, लेकिन अयोग्य लाभुक बता कर आवास को कटा दिया गया. जिससे महिला काफी परेशान हैं. बारिश में जाग कर रात बितानी पड़ती है. बताया कि गरीबी के कारण घर नहीं बना पा रहे है. पति बाहर में मजदूरी करता है. घर में महिला के साथ-साथ दो पुत्र व एक पुत्री रहती है. महिला ने जिला व प्रखंड प्रशासन से मामले की जांच कर नाम कटाने वाले पर कार्रवाई करने की मांग की. साथ ही आवास का लाभ देने की मांग की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel