गिद्धौर. सिंदुआरी गांव के लाबानी तालाब के समीप जेसीबी से मत्स्य पालन के लिए खोदे जा रहा गड्ढा का ग्रामीणों ने विरोध किया. गड्ढा खोदने का काम राजपुर थाना क्षेत्र के बाकचुम्मा गांव निवासी अभय दांगी करा रहा था. ग्रामीणों ने वन क्षेत्र में होता देख इसकी सूचना वन विभाग को दी. वन समिति के सभा अध्यक्ष रिशु उपाध्याय ने मौके पर पहुंच कर काम बंद करा दिया. वहीं ग्रामीणों ने इसका विरोध करते हुए अभय दांगी को खदेड़ दिया. ग्रामीणों ने सोमवार को बताया कि अभय दांगी ने बीते वर्ष मत्स्य विभाग से लाबानी तालाब का टेंडर ले रखा है. गांव के डेढ़ दर्जन लोग मत्स्य विभाग से प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके है. लाबानी तालाब गांव का सार्वजनिक तालाब है, जिसका उपयोग ग्रामीण खेतीबारी के साथ साथ मछली पालन के लिए करते हैं. मत्स्य विभाग द्वारा गुपचुप तरीके से अभय दांगी को तालाब का टेंडर देने का ग्रामीण विरोध करते है. विरोध करने में संजय कुमारी तिवारी, मनोज कुमार दांगी, योगेश दांगी, राजू भुइयां, शिवन भुइयां, कविया देवी, मुनिया देवी आदि के नाम शामिल हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है