गिद्धौर. पीएम श्री मध्य विद्यालय में शनिवार को एक भारत श्रेष्ठ भारत के तहत सामुदायिक सहभागिता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. उद्घाटन सहायक जिला कार्यक्रम पदाधिकारी दीपा मोनी बनर्जी, सीओ अनंत सयनम विश्वकर्मा, मुखिया निर्मला देवी, डॉक्टर कुमारी अंजली भगत व डॉक्टर सत्य प्रकाश ने किया. कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय गिद्धौर की छात्राओं ने फूल बरसाकर अतिथियों का स्वागत किया. मौके पर सहायक जिला कार्यक्रम पदाधिकारी ने बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ व्यवसायी शिक्षा से जुड़कर उन्हें आत्मनिर्भर बनाने के लिए प्रेरित किया. इस दौरान बच्चों के लिए निबंध, पेंटिंग व भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. बेहतर प्रदर्शन करने वाले बच्चों को अतिथियों ने प्रशस्ति पत्र देकर पुरस्कृत किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय प्रधानाध्यापक सिद्धेश्वर पांडेय व संचालन पिंडारकोण उच्च विद्यालय के शिक्षक मनीष कुमार मनीष ने किया. इस अवसर पर शिक्षक सत्यदेव उपाध्याय, अशोक दांगी, पंकज कुमार राणा, शंभू रजक, मनोज चौबे, अर्जुन तोपो, रामलखन भुइंया, सीआरपी राजू, रिसोर्स शिक्षक अशोक कुमार सिंह आदि उपस्थित थे.
जनप्रतिनिधियों में नाराजगी
पीएम श्री विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम की जानकारी नहीं मिलने पर कई जनप्रतिनिधि व राजनीतिक दल के लोगों ने नाराजगी जाहिर की. सांसद प्रतिनिधि मनोज कुमार कुशवाहा व विधायक प्रतिनिधि कपिल कुमार ने बताया कि यह कार्यक्रम भारत सरकार के प्रधानमंत्री द्वारा शुरू किया गया है. इसके बावजूद भी सांसद व विधायक को इसकी सूचना नहीं दी गयी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है