हंटरगंज. प्रखंड के हिरिंग गांव निवासी कर्मेंद्र कुमार सिंह को कांग्रेस का प्रखंड अध्यक्ष बनाया गया, जिसे लेकर कार्यकर्ताओं ने झारखंड प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष केशव मेहता, कार्यालय प्रभारी अभिलाष साहू, जिलाध्यक्ष चंद्रदेव गोप का आभार प्रकट किया. साथ ही कमेंद्र को बधाई दी. बुधवार को कांग्रेस कार्यालय में उनका स्वागत किया गया. साथ ही मिठाई बांटी गयी. श्री सिंह ने कहा कि जो जिम्मेवारी दी गयी है, उसे ईमानदारी पूर्वक निर्वहन करूंगा. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कमल कुमार केसरी, मनोज सिंह, प्रदीप गुप्ता, सरवन साव, मदन मुरारी शर्मा, संतोष सिंह, विकास सिंह, रामदेव सिंह, सरफुद्दीन मंसूरी के अलावा कई कार्यकर्ताओं ने माला पहन कर बधाई दी है.
जरूरतमंदों के बीच कंबल का वितरण
हंटरगंज. प्रखंड के डुमरीकला व तरवागड़ा पंचायत सचिवालय में बुधवार को गरीब व असहायों के बीच कंबल का वितरण किया गया. डुमरीकला में मुखिया साधना सिंह व तरवागड़ा में मुखिया चमेली देवी ने जरूरतमंदों के बीच कंबल का वितरण किया. कंबल पाकर लोग खुश दिखे. मुखिया ने कहा कि इन दिनो कड़ाके की ठंड पड़ रही है. इसे देखते हुए सरकार द्वारा उपलब्ध कराया गया कंबल को जरूरतमंदो के बीच वितरण किया गया. मौके पर समाजसेवी दिलीप दास, समरेश सिंह, पिंटू सिंह, पंसस पूर्वांति देवी, उप मुखिया प्रतिनिधि मो साजिद, कृष्णकांत यादव, पंचायत सचिव आनंद कुमार, सरदार सर्वणजीत सिंह, योगेंद्र पासवान, संतन पासवान, कमलेश दास, पिंटू कुमार, करनजीत सिंह के अलावा कई लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

