23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक सप्ताह से अंधेरे में डूबा चौथा गांव

प्रखंड का चौथा गांव एक सप्ताह से अंधेरे में डूबा है. एक सप्ताह पूर्व शिवपुर-कठौतिया रेल लाइन निर्माण में लगे हाइवा चालक की लापरवाही के कारण आधा दर्जन से अधिक बिजली के पोल धराशायी हो गये हैं, जिसके कारण बिजली ठप है.

सिमरिया़ प्रखंड का चौथा गांव एक सप्ताह से अंधेरे में डूबा है. एक सप्ताह पूर्व शिवपुर-कठौतिया रेल लाइन निर्माण में लगे हाइवा चालक की लापरवाही के कारण आधा दर्जन से अधिक बिजली के पोल धराशायी हो गये हैं, जिसके कारण बिजली ठप है. ग्रामीणों ने कनीय अभियंता अनिल कुमार से क्षतिग्रस्त तार व पोल को दुरुस्त कर बिजली बहाल करने की मांग की, लेकिन वे विद्युत बहाल करने के एवज में पैसे की मांग कर रहे हैं. जिससे ग्रामीण आक्रोशित हैं. कांग्रेस नेता मोहम्मद इकबाल ने कनीय अभियंता के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई के साथ-साथ अविलंब सिमरिया से हटाने की मांग की है. उन्होंने कहा कि कनीय अभियंता काम के एवज में रिश्वत मांग रहे हैं. हमेशा विद्युत उपभोक्ताओं की परेशानी को दूर करने के लिए अवैध वसूली करते हैं, जिससे लोग परेशान हैं. कांग्रेस नेता ने कहा कि एक सप्ताह के अंदर बिजली नहीं आयी, तो एनएच 100 को बाधित कर आंदोलन किया जायेगा.

रिश्वत की मांगने की बात गलत : जेई

कनीय अभियंता अनिल कुमार ने कहा कि काम के एवज में रिश्वत मांगने की बात गलत है. पोल व तार क्षतिग्रस्त करनेवालों पर एफआइआर दर्ज करा दी गयी है. साथ ही स्टीमेट बनाकर विभाग को भेज दिया गया. समान उपलब्ध होते ही गांव में बिजली बहाल का दी जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें