चतरा. शहर में बाइक के साथ-साथ चारपहिया वाहनों से भी स्टंटबाजी शुरू हो गयी है. मंगलवार की रात करीब साढ़े नौ बजे चुड़ीहार मुहल्ला में कार से स्टंट के दौरान कई लोग उसकी चपेट में आने से बाल-बाल बचे. मुहल्ले के लोगों का कहना है कि कार बाजारटांड़ निवासी मुकेश सोनी उर्फ शनिचरा चला रहा था. वह गाड़ी लेकर छठ तालाब की ओर से आ रहा था. चुड़ीहार मुहल्ला पहुंचते ही उसने कार से स्टंट करना शुरू कर दिया, जिससे सड़क किनारे खड़े लोगों ने इधर-उधर भाग कर अपनी जान बचायी. लोगों ने उपायुक्त रमेश घोलप व पुलिस अधीक्षक विकास पांडेय से वाहनों से स्टंट करनेवाले व व मॉडिफाइड साइलेंसर लगा कर वाहन चलानेवालों पर कार्रवाई करने की मांग की है. इस संबंध में थाना प्रभारी विपिन कुमार ने कहा कि स्टंट करनेवाले कार चालक को पकड़ कर जुर्माना लगाया जायेगा.
स्पेशल अभियान चलाया जायेगा : डीटीओ
जिला परिवहन पदाधिकारी इंदर कुमार ने कहा कि स्पेशल अभियान चलाया जायेगा. इसे लेकर थाना को निर्देश दिया जायेगा. स्टंटबाजी करने व मॉडिफाइड साइलेंसर लगा कर चलाने वाले लोगो पर जुर्माना व अन्य कार्रवाई की जायेगी.बगरा साप्ताहिक हाट से बाइक की चोरी
सिमरिया. बगरा साप्ताहिक हाट से मंगलवार को लातेहार जिले के बरियातू थाना क्षेत्र के जबरा गांव निवासी नरेश प्रजापति की बाइक ( जेएच 02 एएल 9282) की चोरी हो गयी. श्री प्रजापति ने बताया कि बरगद के पेड़ के नीचे बाइक खड़ी कर सब्जी खरीदने गया था. जब सब्जी खरीदकर वापस आया तो देखा बाइक वहां नहीं थी. भुक्तभोगी ने इसे लेकर थाना में आवेदन दिया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है