चतरा. शहर के एमिटी एजुकेशन प्वाइंट में शनिवार को जेटेट सफल अभ्यर्थियों की बैठक हुई. अध्यक्षता जेटेट उत्तीर्ण शिक्षक बहाली मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष परिमल कुमार व संचालन अमित कुमार ने किया. बैठक में जेटेट 2013 व 2016 में सफल अभ्यर्थियों के साथ 26001 सहायक आचार्य के पदों पर नियुक्ति को लेकर चर्चा की गयी. सर्वोच्च न्यायालय का फैसला आने के बावजूद इस नियुक्ति प्रक्रिया में सरकार द्वारा अनावश्यक विलंब व कुछ तत्वों द्वारा बहाली प्रक्रिया को बाधित करने के निरर्थक प्रयासों को देखते हुए आगे की रणनीति व दिशा तय करने के लिए सभी महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विचार-विमर्श किया गया. प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि 26001 पदों पर आचार्य की नियुक्ति हो जाने से न केवल झारखंड की बदहाल शिक्षा व्यवस्था सुधरेगी बल्कि जेटेट उत्तीर्ण बेरोजगार अभ्यर्थियों को रोजगार मिलेगी. इस अवसर पर अमित कुमार, मो जकी कौसर, सतीश कुमार, अर्चना बारवा, पुनम कुमारी, फुलरिग शांति तिर्की, शिवशंकर यादव को सक्रिय कार्यकर्ता बनाया गया. मौके पर काफी संख्या में जेटेट सफल अभ्यर्थी उपस्थित थे.
ड्रीम इलेवन में जीताने के नाम पर 21 हजार की ठगी
सिमरिया. साइबर अपराधी ठगी के नये-नये तरीके अपना कर लोगों को अपना शिकार बना रहे है. इस बार ऑनलाइन फैंटेसी ऐप ड्रीम इलेवन में करोड़पति बनाने के नाम पर एक छात्र को अपना शिकार बनाया है. थाना क्षेत्र के गोपेरा गांव के छात्र कुलदीप कुमार के खाते से 21 हजार उड़ा लिये. कुलदीप ने बताया कि दो दिन पूर्व व्हाट्सऐप कॉल आया और ड्रीम इलेवन में विजेता बनाने के लिए टीम देने की बात कही. इसके एवज में एक हजार की मांग की. लालच में आकर एक हजार दे दिया. इसके बाद साइबर ठग उसके मोबाइल पर ओटीपी भेज कर पूछा. ओटीपी देते ही उसके खाते में जमा 20 हजार रुपये कट गये. इसके बाद कॉल बंद हो गया. पैसा निकासी से छात्र व उसके परिजन परेशान हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है