इटखोरी : राजकीय इटखोरी महोत्सव की तैयारी को लेकर मंगलवार को डीसी संदीप सिंह की अध्यक्षता में बैठक हुई. इसमें सभी विभागों के जिलास्तरीय अधिकारी व प्रबंधन समिति के सदस्य शामिल हुए. बैठक में आधारभूत संरचना व महोत्सव के तैयारियों की रूपरेखा पर चर्चा की गयी. विभिन्न विषयों पर बारी-बारी से लोगों ने डीसी को अवगत कराया. लाइट, सड़क, पेयजल, स्वास्थ्य, विधि-व्यवस्था, कलाकारों के ठहरने, पार्किंग समेत कई मुद्दों पर चर्चा की गयी. वहीं प्रबंधन समिति के सदस्यों ने अपनी बातों से अवगत कराया. मुख्य समारोह स्थल की सफाई व मंदिर परिसर में लाइट की व्यवस्था समय सीमा के अंदर कराने की मांग की. जिप सदस्य दिलीप कुमार ने महोत्सव के दौरान इटखोरी बाजार में गेट बनवाने की मांग की.
बैठक में एसपी अंजनी झा, अभियान एसपी एके मिश्रा, डायरेक्टर अनिल सिंह, एसडीअो नंदकिशोर लाल समेत प्रबंधन समिति सदस्य कुमार यशवंत नारायण सिंह, जिप सदस्य दिलीप साव, प्रमुख गुड़िया देवी, बीस सूत्री सदस्य ऋषिबाला, सुजीत भारती, श्याम सिंह, मयूरहंड प्रमुख विक्रम कुमार सिंह, बबलू सिंह, नंद किशोर दांगी, मुखिया रंगीना देवी, प्रकाश राम, संतोष सोनी, मृत्युंजय सिंह, सुनील राय, अमित सिंह, सतीश सिंह, अनिल दांगी, शंभु चौरसिया, मनोज सिंह, बीरू गोप, जगदीश यादव, उप प्रमुख संतोष साव समेत कई लोग मौजूद थे.
ऑनलाइन दान की सुविधा: डीसी संदीप सिंह ने कहा कि मंदिर विकास में जो भी श्रद्धालु दान देना चाहते हैं, उसके लिए ऑनलाइन दान की सुविधा की गयी है. पेटीएम, ई-वालेट आदि का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके लिए चतरा जिला के वेबसाइट पर जाकर मंदिर में दान कर सकते हैं.
शंकराचार्य को बुलाने की मांग: रैयत सह प्रबंधन समिति सदस्य रामेश्वर लाल दांगी ने महोत्सव में धर्म गुरु शंकराचार्य को बुलाने की मांग की, जिस पर सभी ने सहमति जतायी.
महोत्सव में आ सकते हैं ये कलाकार: महोत्सव में इस बार कैलाश खेर के अलावा अनुराधा पौडवाल के आने की संभावना है. इन नामों पर अंतिम सहमति नहीं बनी है. इसके अलावा प्रिंस ग्रुप, नंदलाल नायक ग्रुप, चेतन जोशी आयेंगे.
19 से 21 फरवरी को होता है महोत्सव: राजकीय इटखोरी महोत्सव तीन दिवसीय 19 से 21 फरवरी तक होता है. इसमें बौद्ध, सनातन व जैन धर्म के प्रतिनिधि शामिल होते हैं.स्थल का निरीक्षण किया: डीसी संदीप सिंह व एसपी अंजनी झा ने समारोह स्थल, अतिथि गृह, मेला स्थल आदि का स्थल निरीक्षण किया.
