11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

विद्यालय से चावल व खेल सामग्री की चोरी

डार रूम से साढ़े चार क्विंटल चावल, खेल सामग्री समेत अन्य सामान की चोरी हुई है.

प्रतापपुर. प्रखंड के बरूरा उत्क्रमित मध्य विद्यालय में बुधवार की रात चोरी हो गयी. विद्यालय के भंडार रूप से साढ़े चार क्विंटल चावल, खेल सामग्री समेत अन्य सामान की चोरी हुई है. इस संबंध में प्रधानाध्यापक मतीन अंसारी ने कुंदा थाना में आवेदन दिया है. बताया कि गुरुवार की सुबह ग्रामीणों से सूचना मिली कि विद्यालय के दरवाजा का ताला टूटा हुआ है. विद्यालय पहुंचने पर देखा कि मध्याह्र भोजन का रखा चावल, खेल सामग्री व अन्य सामान गायब हैं. इसकी सूचना पुलिस को दी गयी. सूचना पाकर थाना प्रभारी प्रिंस कुमार सिंह दल बल के साथ वहां पहुंच कर मामले की जानकारी ली. मालूम हो कि कुछ माह पहले बरूरा से सटे नारायणपुर विद्यालय में भी चोरी हो गयी थी.

शंभु चाैधरी लापता, अब तक कनहीं मिला सुराग

प्रतापपुर. थाना क्षेत्र के हुमाजांग पंचायत के नवरत्नपुर (सिमराडीह) गांव निवासी 15 वर्षीय शंभु चौधरी (पिता संतोष चौधरी) 48 घंटे से लापता है. शंभु बुधवार को अपने घर के आसपास खेल रहा था. इस दौरान लापता हो गया. परिजन ने काफी खोजबीन की, लेकिन अब तक नहीं मिला है. शंभु मानसिक रूप से कमजोर है. परिजनों ने खोजबीन में सहयोग करने की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel