प्रतापपुर. प्रखंड के योगियारा स्थित बाबा कुटी आश्रम में श्री श्री 108 सत्यनाम बापू की 78वीं पुण्यतिथि मनायी गयी. इस अवसर पर मेला का आयोजन किया गया. इस दौरान प्रखंड के अलावा बिहार, बंगाल, यूपी, छत्तीसगढ़ राज्य से काफी संख्या में लोग पहुंच कर सत्यनाम बापू की समाधि स्थल पर पूजा-अर्चना कर परिवार की कुशलता की कामना की. बाबाकुटी आश्रम के सदस्यों ने पुण्यतिथि पर प्रसाद का वितरण किया. कार्यक्रम को सफल बनाने में जोगियारा मुखिया आशीष भारती, बसंत पासवान, कौशल यादव, सुनील कुमार गुप्ता, युगेश कुमार प्रजापति, ढोनी सिंह, वीरेंद्र गुप्ता, मिठू दादा, आशीष पासवान, जगदीश मिस्त्री, प्रवीण साव समेत अन्य ने अहम भूमिका निभायी.
शहीद की प्रतिमा निर्माण की मांग, बीडीओ को पत्र
मयूरहंड. प्रखंड मुख्यालय स्थित ब्लॉक मोड़ में शहीद प्रदीप कुमार महतो की आदमकद प्रतिमा निर्माण की मांग को लेकर बीडीओ सह सीओ मनीष कुमार को पत्र सौंपा. मांग करने वालों में प्रमुख प्रतिनिधि संजय सिंह, कुशवाहा समाज के प्रखंड अध्यक्ष अनिल कुमार भारती, बिलटू महतो, अशोक महतो, विनोद दांगी समेत अन्य शामिल हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

