चतरा : सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय की ओर से गिद्धौर के गांगपुर व लावालौंग साप्ताहिक बाजार में सोमवार को मेला प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. इस अवसर पर उपस्थित लोगो को जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गयी, ताकि जागरूक होकर ग्रामीण योजनाओं का लाभ उठा सके.
इस दौरान सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का पंपलेट व पोस्टर का भी वितरण किया गया. विभाग की ओर से ग्रामीणों को आयुष्मान भारत, सुकन्या समृद्धि योजना, मुख्यमंत्री कन्यादान योजना, मुख्यमंत्री मातृत्व वंदना योजना, मुख्यमंत्री लाडली योजना, शादी सगुन योजना, पेंशन समेत अन्य योजनाओं की जानकारी दी गयी. साथ ही एलइडी वाहन से प्रचार-प्रसार किया गया.