चतरा : नवयुवक समिति संघ झुमड़ा ने संत शिरोमणि रविदास की प्रतिमा स्थापित कर धूमधाम से जयंती मनायी व पूजा-अर्चना की. पूजा को लेकर युवाओं में विशेष उत्साह देखा गया. पूजा को सफल बनाने में संघ के अध्यक्ष हीरा राम, उत्तम राम, संजय राम, टिंकू राम, पिंटू कुमार, सन्नी कुमार, करण कुमार, राहुल कुमार समेत अन्य ने अहम भूमिका निभायी. इसके अलावा रामेश्वर लाल खंडेलवाल विद्या मंदिर व इंदुमति टिबड़ेवाल में भी संत रविदास जयंती मनायी गयी. रामेश्वर लाल स्कूल में प्रधानाचार्य कुमुद कुमार द्वारा रविदास की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया.
मौके पर वरिष्ठ आचार्य मोती पांडेय ने संत रविदास की जीवनी पर प्रकाश डाला. विद्यालय की बहन दीक्षा, दिव्या, मनीषा, जानवी, शिवानी, इशिका व भैया अंकित ने भजन व मधुर संगीत प्रस्तुत कर कार्यक्रम को सरस बनाया. इंदुमति टिबड़ेवाल में प्रधानाचार्य पवन कुमार दास ने रविदास की तस्वीर पर दीप जलाया व पुष्प अर्पित किये.
कुंदा : प्रखंड में मंगलवार को संत रैदास जयंती धूमधाम से मनायी गयी. रैदास जयंती को लेकर बेसरा, बोधाडीह, सिकिदाग व कुटिल गांव में संत रैदास की प्रतिमा स्थापित कर विधि-विधान से पूजा -अर्चना कर क्षेत्र के अमन-चैन की दुआ मांगी. श्रद्धालुओं ने पूजा स्थल को आकर्षक रूप से सजाया. पूजा को लेकर उक्त सभी गांवों के लोगों में उत्साह देखा गया. पूजा के बाद लोग डीजे साउंड पर थिरकते नजर आये.
हंटरगंज : प्रखंड के बहेरी गांव में मंगलवार को संत शिरोमणि रविदास जयंती धूमधाम से मनायी गयी. मौके पर संगमरमर से बनायी गयी रैदास जी की मूर्ति को आकर्षक ढंग से सजाया गया है. पूजा पाठ कर प्रसाद का वितरण किया गया. मौके पर सैकड़ों श्रद्धालु शामिल हुए. साथ ही रविदास जी की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए उनके मार्ग पर चलने का आह्वान किया. मौके पर अध्यक्ष तुलसीदास, सचिव सत्येंद्र दास, कोषाध्यक्ष अजय दास, सदस्य संतू दास, अरुण दास, राजेश दास, मुकेश दास, पिंटू दास, मनीष दास ने पूजा में अहम भूमिका निभायी.
सिमरिया : प्रखंड के बानासाड़ी, डाड़ी, टूटीलावा, सबानो, देल्हो, बेलगड्डा गांव में मंगलवार को संत शिरोमणि रैदास जी की जयंती धूमधाम से मनायी गयी. मौके पर रैदास जी की तस्वीर पर माल्यार्पण किया गया. साथ ही दीप प्रज्वलित कर धूमधाम से पूजा-अर्चना की गयी. कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने उनके बताये मार्गों पर चलने का संकल्प लिया. रैदास जी आध्यात्मिक व सामाजिक संदेशों से समाज में व्यापक कुरीतियों को दूर करनेवाले महान समाज सुधारक थे.
संत रैदास जी ने लोगों को बिना भेदभाव के आपस में प्रेम करने की शिक्षा दी. मौके पर परमेश्वर राम, प्रदीप राम, राम गुलाब राम, रामेश्वर गोप, जगरनाथ राम, खुशयाली राम, रामेश्वर राम, प्रभु राम, संजय राम, करम साहू, सहदेव साहू, नरेश राम, ललित राम, गोपाल राम, सिकंदर राम, संतोष पासवान, दीपू राम, मुन्ना कुमार, रामप्रवेश राम मौजूद थे.