9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तीन दिवसीय इटखोरी महोत्‍सव 19 से, डीसी ने की समीक्षा, मंदिर परिसर में लगाया झाड़ू

इटखोरी : तीन दिवसीय राजकीय इटखोरी महोत्सव की तैयारी को लेकर उपायुक्‍त जितेंद्र सिंह ने शनिवार को मंदिर कार्यालय में बैठक की. बैठक में भवनों की रंगाई, पेयजल, शौचालय, स्वास्थ्य समेत अन्य मुद्दों पर चर्चा हुई. उन्होंने महोत्सव के लिए गठित उप समितियों के सदस्यों को सक्रिय भूमिका निभाने को कहा. सभी को अपने जिम्मेदारी […]

इटखोरी : तीन दिवसीय राजकीय इटखोरी महोत्सव की तैयारी को लेकर उपायुक्‍त जितेंद्र सिंह ने शनिवार को मंदिर कार्यालय में बैठक की. बैठक में भवनों की रंगाई, पेयजल, शौचालय, स्वास्थ्य समेत अन्य मुद्दों पर चर्चा हुई. उन्होंने महोत्सव के लिए गठित उप समितियों के सदस्यों को सक्रिय भूमिका निभाने को कहा. सभी को अपने जिम्मेदारी के साथ कार्य करने को कहा.

बैठक में उपायुक्‍त ने कहा कि इस मौके पर उन्होंने कहा कि महोत्सव का आयोजन निर्धारित समय 19, 20 व 21 फरवरी को होगा. इसके लिए सभी के सहयोग की जरूरत है, सरकार द्वारा उपलब्ध राशि के अनुरूप ही समारोह आयोजित की जायेगी. उन्होंने कहा कि बॉलीवुड के कलाकारों के अलावा इसबार स्थानीय कलाकारों को अधिक मौका दिया जायेगा.

उन्‍होंने कहा कि कुर्सियों की संख्या 8 हजार रहेगी. लोगों को किसी प्रकार की परेशानी ना हो इसका पूरा ख्याल रखा जायेगा. डीसी ने सिविल सर्जन को महोत्सव के दौरान स्वास्थ्य विभाग को एलर्ट रहने को कहा. पेयजल विभाग के एई को खराब चापानलों की मरम्मत करने व अस्थायी शौचालय का निर्माण करने को कहा.

बैठक में एसी अनिल कुमार, सीएस एसपी सिंह, बीडीओ उत्तम प्रसाद, सीओ अनूप कच्छप समेत प्रबंधन समिति व उप समितियों के सदस्य भी थे.

स्वागत समिति की समीक्षा की

डीसी ने स्वागत समिति की अध्यक्ष ऋषिबाला से तैयारियों की जानकारी ली. ऋषिबाला ने अपने द्वारा की जाने वाली तैयारियों से अवगत कराया. स्वागत समिति की सभी महिलाएं एक रंग के परिधान में रहेंगी. साथ ही पुष्प वर्षा कर अतिथियों का स्वागत करेंगी.

सफाई अभियान चलाया

बैठक से पहले डीसी ने मंदिर परिसर में सफाई अभियान चलाया. उन्होंने परिसर से लेकर महोत्सव स्थल तक सफाई की.

कलाकारों पर बनी सहमति

डीसी ने बताया कि महोत्सव में बॉलीवुड के कई कलाकारों पर सहमति बनी है. इनमें हिमेश रेशमिया, पवन सिंह व मैथिली ठाकुर हैं. इनके अलावा स्‍थानीय कलाकार भी शामिल होंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें