सिमरिया : प्रखंड कार्यालय के सभाकक्ष में गुरुवार को उप प्रमुख ललिता देवी की अध्यक्षता में पंचायत समिति सदस्यों की बैठक हुई. मौके पर प्रखंड में चल रहे सरकार की कल्याणकारी योजनाओं पर चर्चा की गयी. साथ ही योजनाओं को धरातल पर पूरी पारदर्शिता के साथ उतारने का निर्णय लिया गया.
बैठक में पीएचइडी विभाग को परियोजना बालिका उच्च विद्यालय बानासाडी में चापानल लगाने का निर्देश दिया गया. साथ ही स्वच्छ भारत मिशन के तहत शौचालय का निर्माण कराने की बात कही गयी, ताकि विद्यालय में पढ़ रही बच्चियों को खुले में शौच से निजात मिल सके. उप प्रमुख ने कहां कि बच्चों को आधार कार्ड नहीं बनने से बैंक में खाता नहीं खुल रहा हैं.
उन्होंने शिविर लगाकर बच्चों का आधार कार्ड बनाने का निर्देश दिया. सीडीपीओ व आंगनबाड़ी सेविकाओं को सुकन्या योजना के सभी लाभार्थी का फार्म लेने का निर्देश दिया गया. विधवा ,वृद्धा , विकलांगता व सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना में फार्म भरने वाले लोगों को प्राप्ति रसीद देने को कहा गया. प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभुकों को समय पर राशि भुगतान करने को कहा गया.
बैठक में नियम के विरुद्ध शौचालय का निर्माण कराने वाले लोगों से रिकवरी की जायेगी. साथ ही सभी गरीब परिवार को शौचालय का निर्माण कराया जायेगा. बैठक में अनुपस्थित रहने वाले विभाग के पदाधिकारियों को शोकॉज किया गया. बैठक में पंसस अशोक महतो, बिंदु देवी, रेणु देवी, प्रीति देवी, सुनीता देवी, नागेश्वर राम व विभाग के कर्मचारी मौजूद थे.