चाईबासा.
सदर अंचलाधिकारी की बैठक में शामिल होने आये सदर अंचल के 14 गांव के मानकी व मुंडा अंचलाधिकारी के अनुपस्थित रहने पर वापस लौट गये. मानकी-मुंडाओं ने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि सदर अंचलाधिकारी द्वारा सोमवार को 11 बजे अंचल कार्यालय में बैठक बुलायी गयी थी. बैठक में शामिल होने के लिए सदर प्रखंड के 14 गांव के मुंडा और दो पीढ़ के मानकी गये थे. बैठक में सदर अंचल अधिकारी के साथ एनएच 75ई चौड़ीकरण और विस्तारीकरण विषय पर बातचीत करनी थी. सदर अंचल अधिकारी स्वयं अनुपस्थित होकर हम सभी मुंडाओं और मानकी को बेवजह परेशान किया है. इसलिए अंचलाधिकारी हमें हर्जाना दें. कातीगुटू मौजा के मुंडा सिदिऊ पुरती ने कहा कि अंचलाधिकारी के बुलावे पर 14 गांव के मानकी और मुंडा बैठक में शामिल होने के लिए गये थे. इस मौके पर टोंटो गांव के मुंडा सुरेंद्र बानरा, डोंकाहातू गांव के मुंडा गुरुचरण देवगम, करलाजुड़ी गांव के मुंडा गोविंद पुरती, डोबरोसाईं के मुंडा रॉबिन पाड़ेया, खप्परसाई गांव के मुंडा सुरा देवगम, उलीहातु गांव के मुंडा सुरेंद्र बुड़ीउली, बुरुजोल गांव के मुंडा गुरुचरण वांड्रा, कुरसी गांव के मुंडा सुरेंद्र पाड़ेया, तोलगोएसाई मुंडा मधु पुरती, सिंहपोखरिया गांव के मुंडा दीपू सवैंया, मुंडा विजय सिंह पुरती, दुंबीसाई के मानकी दलपत देवगम, सिंदूरी के मानकी डूबराज तियु और अन्य रैयत पहुंचे थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है