16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Train Accident: मनोहरपुर स्टेशन पर रेल हादसा, डीजल इंजन ने 5 डिब्बों को मारी टक्कर

Train Accident: चक्रधरपुर रेल मंडल के मनोहरपुर स्टेशन के पास आज गुरुवार की अहले सुबह रेल हादसा हो गया. खड़े पांच डिब्बों को एक बैंकिंग डीजल इंजन ने जोरदार टक्कर मार दी. हादसे में दो रेलकर्मी घायल हो गये हैं, जिनमें एक को गंभीर चोटें आयी है.

Train Accident | चक्रधरपुर, रवि शंकर: चाईबासा जिले के चक्रधरपुर रेल मंडल के मनोहरपुर स्टेशन के पास आज गुरुवार की अहले सुबह रेल हादसा हो गया. यार्ड की लाइन नंबर 7 पर खड़े पांच डिब्बों को एक बैंकिंग डीजल इंजन ने जोरदार टक्कर मार दी. हादसे में ट्रैक मेंटेनर अरविंद कुमार गंभीर रूप से घायल हो गये हैं. उनकी गर्दन में गंभीर चोट आयी है. वहीं सीके बारीक नामक एक अन्य कर्मचारी भी आंशिक रूप से घायल हैं. दोनों को तुरंत उत्कल एक्सप्रेस के जरिए चक्रधरपुर रेलवे अस्पताल भेजा गया, जहां उनका इलाज चल रहा है. घटना सुबह करीब 4:15 बजे की बतायी जा रही है.

एक कोच बुरी तरह क्षतिग्रस्त

टक्कर इतनी जोरदार थी कि पांच डिब्बों में से एक कोच बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है. बताया जा रहा है कि यार्ड में खड़े सभी कोच रेलवे ट्रैक की मरम्मत के कार्य में लगाये गए थे, जिसके अंदर कर्मचारी रहते थे. इसके अलावे कोच के अंदर पटरी सुधारने की मशीनें व औजार रखे हुए थे. टक्कर और झटके के कारण सभी कोच जमीन पर गिर पड़े.

Image 63
घटनास्थल पर खड़ी डीजल इंजन

झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें

सुरक्षा व्यवस्था पर उठ रहे सवाल

यह हादसा एक बार फिर से चक्रधरपुर रेल मंडल की सुरक्षा व्यवस्था पर बड़े सवाल खड़े करता है. हाल ही में राउरकेला यार्ड में भी मालगाड़ी बैंकिंग के दौरान दुर्घटनाग्रस्त होकर एक बस्ती में घुस गयी थी, जिसके बाद कई रेलकर्मियों पर कार्रवाई हुई थी. बावजूद चक्रधरपुर रेल मंडल में इस तरह से रेल हादसों की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रहा है.

डीआरएम ने दिए जांच के आदेश

फिलहाल, चक्रधरपुर रेल मंडल के डीआरएम तरुण हुरिया ने इस पूरे मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं. हालांकि, यह टक्कर कैसे और किन परिस्थितियों में हुई, इसका स्पष्ट कारण अब तक सामने नहीं आया है. लेकिन लगातार हो रहे हादसे यह दर्शाते हैं कि मंडल में ट्रेन परिचालन और सुरक्षा व्यवस्था बेहद खराब दौर से गुजर रही है.

इसे भी पढ़ें

गांव के बुनियादी शिक्षक: आज भी बच्चों को मुफ्त पढ़ा रहे 80 वर्षीय झब्बूलाल, रोकने पर भी पहुंच जाते हैं स्कूल

झुमरा पहाड़ की तलहटी से शिक्षा की उड़ान: TTPS प्रबंधन की पहल से DAV स्कूल में पढ़ रहे नक्सल क्षेत्र के बच्चे

Jharkhand News: ओरमांझी चिड़ियाघर में आयी जिराफ की मौत, एक माह के भीतर ही बुझी रौनक

Dipali Kumari
Dipali Kumari
नमस्कार! मैं दीपाली कुमारी, एक समर्पित पत्रकार हूं और पिछले 3 वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. वर्तमान में प्रभात खबर में कार्यरत हूं, जहां झारखंड राज्य से जुड़े महत्वपूर्ण सामाजिक, राजनीतिक और जन सरोकार के मुद्दों पर आधारित खबरें लिखती हूं. इससे पूर्व दैनिक जागरण आई-नेक्स्ट सहित अन्य प्रतिष्ठित समाचार माध्यमों के साथ भी कार्य करने का अनुभव है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel