Teachers Day Special | नागेश्वर, ललपनिया: बोकारो किले के गोमिया प्रखंड अंतर्गत ललपनिया स्थित टीटीपीएस डीएवी प्रबंधन ने शिक्षा के क्षेत्र में सराहनीय पहल की है. प्रबंधन की ओर से बस की सुविधा उपलब्ध कराकर सुदूरवर्ती आदिवासी बहुल क्षेत्रों के बच्चों को स्कूल से जोड़ा जा रहा है. इसी वर्ष अप्रैल 2025 से शुरू हुई इस पहल के तहत झुमरा पहाड़ की तलहटी में बसे तिलैया पंचायत के गय छंदवा गांव समेत अन्य इलाकों के बच्चे अब रोजाना लगभग 20 किलोमीटर का सफर तय कर डीएवी स्कूल में पढ़ाई कर रहे हैं. यह क्षेत्र नक्सल प्रभावित इलाकों से जुड़ा होने और आवागमन की दिक्कतों के कारण अब तक शिक्षा से काफी पीछे रहा था.
TTPS प्रबंधन की अनोखी पहल
टीटीपीएस के जीएम सह मुख्य अभियंता एवं प्रबंध निदेशक अनिल कुमार शर्मा ने इस पहल पर खुशी जताते हुए कहा, “जिन बच्चों को कभी सपने में भी नहीं लगा होगा कि वे डीएवी जैसे स्कूल में पढ़ पाएंगे, उन्हें इस पहल से अवसर मिला है. अन्य सुदूरवर्ती इलाकों के बच्चों के लिए भी ऐसी सुविधाएं उपलब्ध करायी गयी हैं, ताकि शिक्षा से कोई वंचित न रहे.”
झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें
तत्कालीन प्राचार्य ने रखी अभियान की नींव
इस अभियान की नींव तत्कालीन प्राचार्य आकाश कुमार सिन्हा के प्रयास से रखी गयी थी. उन्होंने बताया कि शुरू में गांव-गांव जाकर जागरूकता कार्यक्रम चलाए गये, ताकि अभिभावक बच्चों को पढ़ाई के लिए प्रेरित हों. वहीं, वर्तमान प्राचार्य तनम्य बनर्जी ने कहा, “मैं डेढ़ माह से इस विद्यालय से जुड़ा हूं. सबसे बड़ी खुशी यह है कि अब सुदूर इलाकों के बच्चे भी नियमित रूप से स्कूल आ रहे हैं और शिक्षा से जुड़ रहे हैं.”
वहीं ग्रामीण और अभिभावक भी इस पहल से काफी उत्साहित हैं. उनका कहना है कि बच्चों को स्कूल बस की सुविधा मिलने से उनकी जिंदगी बदल रही है और अब उनके सपनों को पंख मिल रहे हैं.
इसे भी पढ़ें
Dhanbad News: केबीसी की हॉट सीट पर पहुंची कुमारधुबी की बेटी पूजा
Jharkhand News: ओरमांझी चिड़ियाघर में आयी जिराफ की मौत, एक माह के भीतर ही बुझी रौनक

