चक्रधरपुर.
चक्रधरपुर-टोकलो मुख्य मार्ग के जोड़ो गांव के पास गुरुवार देर रात सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई. युवक की पहचान अकबर शेख (30) के रूप में की गयी है. वह मुर्शिदाबाद जिला के रानीनगर गांव का रहनेवाला था. जानकारी के अनुसार गुरुवार देर रात अकबर शेख खाना खाकर सड़क किनारे खडा था. इसी दौरान एक तेज रफ्तार बाइक सवार ने धक्का मार दिया. इससे अकबर सिर के बल गिर गया. उसके सिर के पिछले हिस्से में गंभीर चोट लगी. स्थानीय लोगों की मदद से उसे चक्रधरपुर अनुमंडल अस्पताल लाया गया. यहां जांच के बाद चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.मृतक को एक बेटी और एक बेटा है
शुक्रवार सुबह चक्रधरपुर पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया. इस संबंध में मृतक के पिता भादो शेख ने बताया कि वह अपने पुत्र के साथ चक्रधरपुर के जोड़ो गांव में रहकर राजमिस्त्री का काम करते थे. गुरुवार रात में खाना खाने के बाद उसका बेटा बाहर निकला था. तभी बाइक सवार चार लोग उसे जोरदार धक्का मार दिया. इससे उसकी मौत हो गई. मृतक को एक बेटी और एक बेटा है. उसके पिता का रो-रोकर बुरा हाल है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है