बंदगांव.
झारखंड स्थापना दिवस की 25वीं वर्षगांठ पर बंदगांव प्रखंड के नकटी गांव, कराइकेला पंचायत के बाउरीसाई एवं भालुपानी में गृह प्रवेश कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें मुख्य अतिथि विधायक सुखराम उरांव एवं विशिष्ट अतिथि जिप सदस्य बसंती पूर्ति, मुखिया मिथुन गागराई एवं बीडीओ भीषम कुमार शामिल हुए. विधायक सुखराम उरांव ने लाभुकों को अबुआ आवास में विधि-विधान से गृह प्रवेश कराया. विधायक ने कहा कि अबुआ आवास योजना राज्य सरकार की एक महत्वाकांक्षी पहल है. इसके माध्यम से गरीब परिवारों को सम्मानजनक जीवन के लिए पक्का घर उपलब्ध कराया जा रहा है. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि निर्माण कार्य में गुणवत्ता और समय पर विशेष ध्यान रखा जाये. उन्होंने कहा कि सरकार का उद्देश्य है कि सभी योग्य परिवार को आवास योजना का लाभ मिले. कोई गरीब परिवार बिना आवास के नहीं रहेगा. उन्होंने कहा हमारा उद्देश्य है कि सभी गांव में बिजली पहुंचे. इसे लेकर काम किया जा रहा है. उन्होंने कहा सरकार प्रत्येक पंचायत में 18 नवंबर से सरकार आपके द्वार शिविर आयोजित करेगी. ग्रामीण शिविर का जरूर लाभ लेगें. उन्होंने बीडीओ को बंदगांव घाटी नीचे में सप्ताह में एक दिन कैंप कार्यालय चलाने का निर्देश दिया. बीडीओ ने कहा विकास कार्य प्रत्येक गांव में करने का प्रयास किया जा रहा है. मौके पर विधायक ने प्रधानमंत्री एवं अबुआ आवास योजना के तहत 30 लाभुकों को स्वीकृति प्रमाण पत्र वितरित किया. मौके पर कृषि पदाधिकारी लाल सिंह भूमिज, सदानंद होता, विजय सिंह जोंको, हृषिकेश नायक, जगरनाथ मुंडा, लाल बाबू दास, अमित कुमार, राकेश महतो समेत काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

