चाईबासा. सिंहभूम मार्शल आर्ट एकेडमी एवं आदिवासी उरांव समाज संघ के सहयोग से चल रहे मिक्स मार्शल आर्ट समर कैंप के दूसरे एवं तीसरे दिन तांबो चौक में बच्चों ने ताइक्वांडो क्योंरोगी (फाइट) का अभ्यास किया. कैंप में ऊर्वी संध्या (5 साल) एवं अरब सागर जामुदा (7 साल ) ने बेहतर प्रदर्शन किया. सेंसाई विवेक खलखो ने कहा कि वर्तमान में बच्चे बुरी आदतों के चुंगल में जकड़ते जा रहे हैं. खेल से जुड़कर बच्चे बुरी आदतों से छुटकारा पा सकते हैं. समर कैंप एक बेहतर माध्यम है. उन्होंने बताया कि यह समर कैंप चाईबासा मे दो स्थान मोचीसाइ एवं तांबो चौक में 3 जून तक चलेगा. कैंप में कराटे ,ताइक्वांडो एवं बॉक्सिंग भी सिखाया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है