चाईबासा. सिंहभूम स्पोट्र्स एसोसिएशन चाईबासा की ओर से बुधवार को अनिल लकड़ा की अध्यक्षता में (सत्र 2025- 26 मेसर्स देवका बाई भेलजी) जिला फुटबॉल लीग प्रतियोगिता के सफल संचालन समिति का गठन किया गया. इसमें पूर्व मंत्री सह झारखंड फुटबॉल एसोसिएशन के अध्यक्ष मिथिलेश कुमार ठाकुर को मुख्य संरक्षक, संजय कुमार सराठा को संरक्षक, अनिल लकड़ा को अध्यक्ष, मानकी कुदादा को उपाध्यक्ष, अर्जुन बानरा को सचिव एवं कुलचंद्र कुजूर को कोषाध्यक्ष बनाया गया. साथ ही कार्यकारणी समिति में सुबोध खंडाइत, ई हक, लव आल्डा, लालू कुजूर, प्रकाश चंद्र सावैयां, समीर सुंडी, रंजीत सावैयां, चंदन कच्छप, पंकज खलको व धर्मा तिग्गा को शामिल किया गया है. मुख्य सलाकार तपन कुमार मित्रा को बनाया गया है.
क्वालीफाइंग की टाइ सीट जारी:
बैठक में कहा कि लीग प्रतियोगिता के लिए 27 टीमों को नॉकआउट दौर में क्वालीफाइंग राउंड के लिए टाइ सीट बनायी गयी. जो आगामी 10 जून 2025 से प्रारंभ होगा. इसमें जिले की 27 टीमों में नॉकआउट दौर में आपस में भिड़ेंगे और टाइ सीट चार ग्रुप में बांटे गये हैं. इसमें चारों ग्रुप से जो नॉकआउट में ग्रुप विजेता होगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है