चक्रधरपुर.दक्षिण पूर्व रेलवे महिला कल्याण संगठन (सर्वो) का 15 दिवसीय समर कैंप रविवार को समापन हुआ. समारोह के अंतिम दिन मुख्य अतिथि मंडल रेल प्रबंधक तरुण हुरिया भी शामिल हुए. श्री हुरिया ने बच्चों की प्रतिभा की सराहना की. भविष्य में आगे बढ़ने व मेहनत करने के लिए प्रेरित किया. उन्होंने कहा कि कैंप में बच्चों ने नये कौशल सीखे हैं, इससे बच्चों में आत्मविश्वास बढ़ा है. यह कैंप बच्चों के भविष्य के लिए महत्वपूर्ण साबित होगा. समर कैंप से बच्चों में आत्मविश्वास बढ़ता है. इस अवसर पर बच्चों व उनके परिजनों ने मिलकर कार्यक्रम का खूब लुत्फ उठाया. इस मौके पर सर्वो अध्यक्ष निक्की हुरिया, दिव्या मंडल, भारती मीणा, लोपामुद्रा मिश्रा, पूजा चौधरी, नीतू शेखर, इति, आदिति, रंजना, पुष्पांजलि, पुनम शर्मा आदि मौजूद थीं. डीआरएम श्री हुरिया ने बच्चों को किया पुरस्कृत समारोह में समर कैंप में सीखे गये नये कौशल व अनुभवों को बच्चों ने प्रदर्शित किया. इसकी रेल अधिकारियों ने खूब सराहना की. साथ ही समय कैंप में शामिल 100 से अधिक बच्चों को डीआरएम श्री हुरिया ने पुरस्कृत किया. वहीं सर्वो समर कैंप के आयोजकों को नगद पुरस्कार देने की घोषणा की. रेलवे अधिकारी क्लब स्थित ऑडिटोरियम हॉल में 12 से 25 मई तक सर्वो समर कैंप का आयोजन हुआ. इस दौरान बच्चों ने वॉलीबॉल, कबड्डी, कैरम, क्रिकेट, आर्ट एंड क्राफ्ट, रंगोली, चित्रकला के गुर सीखे. मंडल रेल प्रबंधक तरुण हुरिया ने बच्चों द्वारा बनाये गये आर्ट एंड क्राफ्ट व विभिन्न वस्तुओं का अवलोकन किया. इस दौरान डीआरएम ने बच्चों की काफी सराहना की. इस मौके पर वरीय मंडल वाणिज्य प्रबंधक आदित्य चौधरी, वरीय मंडल कार्मिक अधिकारी डॉ ऋषभ सिन्हा, वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त पी शंकर कुट्टी व अन्य अधिकारी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है