चक्रधरपुर.
झारखंड स्थापना दिवस की 25वीं वर्षगांठ पर स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग, चक्रधरपुर के तत्वावधान में गुरुवार को मारवाड़ी प्लस टू उच्च विद्यालय में प्रखंड स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस अवसर पर विद्यार्थियों में उत्साह और जोश देखने को मिला. कार्यक्रम के दौरान क्विज, निबंध, पेंटिंग, गायन, कथा वाचन तथा नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिताओं में चक्रधरपुर प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों के विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. कार्यक्रम का संचालन प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी बलराज कपूर, अनिल प्रजापति और शिव शंकर प्रधान की देखरेख में किया गया. इस अवसर पर विभागीय अधिकारियों ने झारखंड के गौरवशाली 25 वर्ष पूर्ण होने पर विद्यार्थियों को राज्य के विकास में अपनी भूमिका निभाने का आह्वान किया.प्रतियोगिता के विजेता प्रतिभागी
पेंटिंग प्रतियोगिता :
कनीय समूह में सुष्मिता लागुरी, विशु गागराई, जानो बोदरा ने बाजी मारी, जबकि वरीय समूह में मो फैजान, कल्पना मुखी और कुमुदिनी बिरुवा विजेता हुए.गायन प्रतियोगिता :
सुमी पूर्ति, अनीता बोयपाई, मनीष एवं समूह.कथा वाचन :
सावित्री जामुदा और सानगी सामड,क्विज :
कनीय समूह में शिवकुमार खंडाइत और तनीषा मुंडा, वहीं वरीय समूह में सुरेश महतो, विजय महतो और मनजीत मुंडरी विजेता रहे.निबंध प्रतियोगिता :
कनीय समूह से प्रीति महतो, पूनम बोयपाई एवं सरिता जामुदा, जबकि वरीय समूह से श्रुति प्रधान, अनीता बोयपाई और सिद्धू जोंको ने श्रेष्ठ प्रदर्शन किया.नृत्य प्रतियोगिता :
कनीय समूह में रूपा तांती, लक्ष्मी रानी, अमृति एवं समूह, वहीं वरीय समूह में अंजलि एवं समूह, सोना एवं समूह तथा पूनम एवं समूह विजेता घोषित किये गये.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

