15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Chaibasa News : चाईबासा-रोवाम व लोकेसाईं- रेंगड़ाहातू सड़क निर्माण की बाधा जल्द दूर होगी

टोंटो प्रखंड के झामुमो कार्यालय में रविवार को अध्यक्ष मंगल तुबिड की अध्यक्षता में बीएलए-टू (बूथ लेवल एजेंट -2) की नियुक्ति व स्थानीय जनसमस्याओं को लेकर बैठक हुई.

झींकपानी.

टोंटो प्रखंड के झामुमो कार्यालय में रविवार को अध्यक्ष मंगल तुबिड की अध्यक्षता में बीएलए-टू (बूथ लेवल एजेंट -2) की नियुक्ति व स्थानीय जनसमस्याओं को लेकर बैठक हुई. इसमें मंत्री दीपक बिरुवा ने कहा कि बीएलए-टू की नियुक्ति पारदर्शिता के साथ करने के पश्चात केंद्रीय समिति व जिला समिति को जानकारी दें. कार्यकर्ताओं ने मंत्री के समक्ष टोंटो प्रखंड की लाइफ लाइन चाईबासा-रोवाम सड़क निर्माण में हो रही बाधा व लोकेसाईं से रेंगड़ाहातू चौक तक सड़क निर्माण की अड़चनों का मामला उठाया. मंत्री ने जल्द समाधान करने आश्वासन दिया. उन्होंने कहा कि चाईबासा-रोवाम सड़क निर्माण मामले को लेकर टोंटो के माइलपी में 1-2 सप्ताह के अंदर बैठक की जायेगी. बैठक में प्रशासनिक पदाधिकारी, ग्रामीण व वन विभाग के पदाधिकारी उपस्थित रहेंगे. वहींं, लोकेसाई से रेंगड़ाहातू तक सड़क निर्माण में भूमि अधिग्रहण को लेकर रैयतों के साथ बाईहातू में बैठक होगी.

दिनेश तुंबलिया व तुराम बिरुली प्रवक्ता नियुक्त

बैठक में दिनेश तुंबलिया और तुराम बिरुली को टोंटो प्रखंड का पार्टी प्रवक्ता बनाया गया. वहीं, सदर अस्पताल चाईबासा में टोंटो प्रखंड से इलाज कराने वाले ग्रामीणों के सुविधा के लिए प्रतिनिधि प्रदीप लागुरी व मंजीत हांसदा को बनाया गया. टोंटो प्रखंड के लिए संजय दास व राजीव हांसदा नियुक्त हुए. बैठक में झामुमो केंद्रीय समिति सदस्य सुभाष बनर्जी, जिप सदस्य सह प्रखंड सचिव राज नारायण तुबिड, मुन्ना सुंडी, दिनेश कुमार तुंबलिया, तुराम बिरुली, राजीव हांसदा, दापेदार हेस्सा, संजय दास, प्रदीप लागुरी, प्रकाश लागुरी सहित अन्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel