चाईबासा. अभी मई बीतने में 12 दिन शेष हैं, लेकिन पश्चिमी सिंहभूम जिले में 19 दिनों में रिकॉर्ड तोड बारिश दर्ज की गयी है. मई के 19 दिनों में हुई बारिश से किसानों की बांछे खिलने लगी हैं. पिछले तीन दिनों से हो रही लगातार बारिश ने तो खीरा, ककडी व इस मौसम में होने वाली हरी सब्जियों के रंग और हरा कर दिया है. इतना ही नहीं बारिश के मद्देनजर किसानों ने खरीफ फसल की खेती के लिए अभी से ही खेतों की जुताई शुरू कर दी है. मई माह में जिले का औसत बारिश 61.5 मिमी है, लेकिन अभी तक 70.2 मिमी बारिश हो चुकी है. जबकि अभी मई पूरा होने में 12 दिनों का समय बचा है. हालांकि वर्ष 2016 में चक्रवातीय तूफान की वजह से मई में 113.8 मिमी बारिश हुयी थी, जबकि वर्ष 2021 में अब तक के मई माह में सबसे ज्यादा बारिश 398.8 मिमी तक बारिश हुई थी. इस बार भी बारिश के साथ तेज हवा चलने के कारण खासकर ग्रामीण क्षेत्रों में न केवल दर्जनों पेड़ धराशयी हो रहे हैं, बल्कि बिजली के उपकरणों को नुकसान पहुंच रहा है. इधर कृषि विभाग के पदाधिकारियों का कहना है कि इस बार मई माह में अच्छी बारिश होने की उम्मीद है. इससे सबसे ज्यादा फायदा किसानों को होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है