25.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Chaibasa News : मानव जीवन के लिए खतरा है प्लास्टिक, उपयोग न करें : मिश्रा

चक्रधरपुर. रेलकर्मियों ने निकाली साइक्लोथन रैली, पर्यावरण संरक्षण का दिया संदेश

चक्रधरपुर. चक्रधरपुर रेल मंडल के रेलकर्मियों ने बुधवार को पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए साइक्लोथन रैली निकाली. इस माध्यम से पर्यावरण बचाने का संदेश दिया. इस दौरान उन्होंने प्लास्टिक प्रदूषण को कम करने और पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने पर जोर दिया. इस साइक्लोथन रैली में 100 से अधिक रेलकर्मियों व प्रतिभागियों ने भाग लेकर लोगों को पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया. साथ ही रेलकर्मियों ने लोगों को सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग नहीं करने के लिये जागरूक किया. मंडल यांत्रिक अभियंता पीके मिश्रा ने कहा कि पर्यावरण को प्रदूषित होने से बचाना है. प्लास्टिक से पर्यावरण प्रदूषित हो रहा है. प्लास्टिक मानव स्वास्थ्य के लिए खतरा बनते जा रहा है. प्लास्टिक का उपयोग खुद भी न करें और दूसरों को भी न करने दें. कपड़ों की थैली का अधिक उपयोग करें.

इस अवसर पर

सहायक मंडल यांत्रिक अभियंता आरएन मेहता, आरपीएफ ओसी प्रभारी कमलेश सोरेन, इंद्रजीत कुमार, ज्योति कुमारी, मुकेश यादव, भारती पांडेय, कृष्णा महतो, एस मरांडी, पीके राउत, एसके सिंह, विनीत कुमार, रवि यादव, जितेंद्र मीणा, एस बेहरा, सीएस आजाद, स्काउट व गाइड्स के सदस्य 
शामिल हुए.

चार किमी साइकिल चलाकर पर्यावरण के प्रति किया जागरूक.

विश्व पर्यावरण दिवस पखवाड़े के अंतिम दिन बुधवार को रेल मंडल यांत्रिक व सुरक्षा विभाग द्वारा आयोजित साइक्लोथन रैली में रेलकर्मियों ने 4 किमी साइकिल चलाकर पर्यावरण के प्रति लोगों को जागरूक किया. यह साइक्लोथन चक्रधरपुर स्टेशन के फ्लैग प्वाइंट से शुरू हुआ और डीआरएम कार्यालय, सुरक्षा आयुक्त कार्यालय, बाल उद्यान, अधिकारी क्लब, केंद्रीय विद्यालय, पांच मोड़ से वापस रेलवे स्टेशन पहुंचा. यहां साइक्लोथन में शामिल होने वाले रेलकर्मियों का सम्मानित किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel