16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Chaibasa News : तंबाकू का सेवन स्वास्थ्य के लिए अत्यंत हानिकारक : डॉ विजय

सदर अस्पताल में राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम पर एक दिवसीय प्रशिक्षण

Chaibasa News :

सदर अस्पताल परिसर स्थित एएनएम प्रशिक्षण केंद्र सभागार में गुरुवार को सिविल सर्जन डॉ सुशांतो कुमार मांझी की अध्यक्षता में राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम पर एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया. जिसमें तंबाकू छुड़वाने में स्वास्थ्य कर्मियों की भूमिका पर चर्चा की गयी. प्रशिक्षण के दौरान कोल्हान प्रमंडल के क्षेत्रीय स्वास्थ्य उपनिदेशक डॉ विजय कुमार ने बताया कि तंबाकू का सेवन हमारे स्वास्थ्य के लिए अत्यंत हानिकारक है और इसे हमें छोड़ना व इस पर प्रतिबंध लगाना बहुत ही आवश्यक है, ताकि जनमानस में इसका उपयोग कम से कम हो सके.

तंबाकू से होती हैं कई बीमारियां

अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ भारती गौरती मिंज ने बताया कि तंबाकू सेवन से होने वाली बीमारियों में बालों का झड़ना, मोतियाबिंद, दांतों में सड़न, फेफड़े का कैंसर, दिल की बीमारी, बदरंग अंगुलियां, पेट में अल्सर, विकृत शुक्राणु व गैंग्रीन शामिल हैं. जिला तंबाकू नियंत्रण सेल के अनूप बागे ने तंबाकू पर नियंत्रण की आवश्यकता पर प्रकाश डाला और बताया कि हर साल देश में लगभग 13 लाख लोग तंबाकू की चपेट में आकर अपनी जान गवां देते हैं व 50 प्रतिशत लोग अलग-अलग प्रकार के कैंसरों के कारण मौत के शिकार हो रहे हैं. उन्होंने कोटपा अधिनियम 2003 के बारे में भी जानकारी दी. प्रशिक्षण में जिला नोडल पदाधिकारी एनसीडी के डॉ मीना कालुंडिया, जिला परामर्शी मुक्ति बिरुआ आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें