चाईबासा. पांड्राशाली ओपी अंतर्गत उनचुड़ी गांव स्थित नहर के पास ट्रेन की चपेट में आने से स्थानीय बुड़न सिंह बानरा (29) की मौत हो गयी. घटना बुधवार को सुबह नौ बजे के आसपास घटी. ओपी पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. ग्रामीणों ने बताया कि युवक लकड़ी काटने रेल लाइन से होकर जा रहा था. इसी दौरान पटरी पर डाउन और अप दोनों ओर से ट्रेन आयी. वह समझ नहीं पाया, जिसकी वजह से ट्रेन की चपेट में आ गया. पुलिस को जानकारी दी गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है