गुवा
. नोवामुंडी प्रखंड के गुवा जाटाहाटिंग में गुवा पश्चिमी पंचायत, वार्ड संख्या-11 की पंचायत समिति सदस्य रेखा प्रसाद के अध्यक्षता में गुरुवार को ग्राम सुरक्षा समिति गठन करने के लिए बैठक की गयी. इसमें जिला परिषद भाग-1 की सदस्य देवकी कुमारी, पूर्वी पंचायत की मुखिया चांदमुनी लागुरी व बाल अधिकार सुरक्षा मंच पदाधिकारी नोवामुंडी व जेंडर, सीआरपी पदाधिकारी आदि उपस्थित हुए. बैठक में ग्राम सुरक्षा के मुद्दों पर विचार-विमर्श किया गया. इसमें बाल विवाह, बाल श्रम, मानव तस्करी, सामाजिक समस्या व बच्चों की शिक्षा को लेकर परिचर्चा की गयी. मौके पर जेंडर सीआरपी पदाधिकारी गीता देवी, ममता देवी, तापोस दास, पद्मा केसरी, शंकर दास, पूनम कुमारी, सताक्षी दास व अन्य शामिल हुए.
बैठक में सर्वसम्मति से सोनू महापात्रो को ग्राम सुरक्षा समिति का अध्यक्ष, सिमी दास को उपाध्यक्ष, डी भांज को सचिव, सुलोचन देवी को उपसचिव, करन होरो को कोषाध्यक्ष, सुकांती देवी को सहकोषाध्यक्ष, रानी देवी व शिवानी गोप को सूचना मंत्री और सुसारी देवी, गोमा लोहार व रमेश चंद्र समद को सलाहकार चुना गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है