चाईबासा.
नगर परिषद ने गुरुवार को पोस्ट ऑफिस चौक के पास अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया. इस दौरान सड़क पर रखा सामान जब्त किया गया. साथ ही सड़क किनारे लेगे ठेला-खोमचा को हटवाकर मार्ग को खाली कराया गया. दुकानदारों को सड़क अतिक्रमण मुक्त रखने का निर्देश दिया गया. इस दौरान सड़क पर रखे फल विक्रेताओं के प्लास्टिक के कार्टन भी जब्त किये गये.नप प्रशासक संतोषिनी मुर्मू ने बताया कि पोस्ट ऑफिस चौक के पास फल विक्रेता दुकान के बाहर और सड़क के दूसरी तरफ भी सामान रख देते हैं. जिससे लोगों को आवागमन में परेशानी होती है. उन्होंने बताया कि उक्त स्थान पर नप द्वारा लगातार अभियान चलाया जा रहा है, ताकि आम लोगों का आवागमन निर्बाध तरीके से जारी रहे. उन्होंने बताया कि यह अभियान बस स्टैंड चौक के पास भी शुरू किया जायेगा. किसी भी दुकानदार या विक्रेता को सड़क पर सामान रखकर या दुकान लगाकर मार्ग पर अतिक्रमण नहीं करने दिया जायेगा.ठेला-खोमचा और फल दुकानें लगने से मार्ग होता है
अवरुद्ध
बस स्टैंड चौक के पास बिरसा मुंडा की प्रतिमा के दोनों ओर सड़क पर फल दुकान और ठेला- खाेमचा रखकर मार्ग को अवरुद्ध कर दिया जाता है. इससे न केवल यात्रियों को परेशानी होती है, बल्कि बसों के परिचालन में भी समस्या आती है. इससे बसों को बिरसा मुंडा चौक तक रेंगकर चलना पडता है. खासकर मंगलाहाट में सब्जियों की खरीद-बिक्री करने वालों को पैदल आने-जाने में भी परेशानी होती है. इसी तरह बड़ीबाजार मार्ग के लुथेरन स्कूल के पास भी सड़क पर ही ठेला-खोमचा लगा दिया जाता है. नप प्रशासक ने कहा कि शहर में जहां-जहां मार्ग पर अतिक्रमण किया जाता है, नप कर्मियों द्वारा उसे हटाया जाता है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है