23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Chaibasa News : दो बाइक में टक्कर से गोइलकेरा के युवक की मौत, दो लोग गंभीर

चाईबासा. तांबो में बिरुवा हॉस्पिटल चौक के पास हुआ हादसा

चाईबासा.

मुफस्सिल (चाईबासा) थाना क्षेत्र के तांबो में बिरुवा हॉस्पिटल चौक के पास बुधवार की दोपहर करीब तीन बजे दो बाइक आमने-सामने टकरा गयी. दुर्घटना में एक बाइक पर सवार युवक की मौत हो गयी.

वहीं, दूसरी बाइक पर सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गये. मृतक की पहचान चाईबासा के सुपलसाई निवासी जीवन होरो (20) के रूप में हुई. वहीं, घायलों में मझगांव थाना क्षेत्र के दमाेरसाई निवासी टार्जन पिंगुवा (19) और इंद्रजीत पिंगुवा (17) हैं.

दोनों घायलों का बायां पैर टूटा, एक रेफर

घटना की जानकारी मिलते ही थाना प्रभारी चंद्रशेखर दलबल के साथ पहुंचे. घटना स्थल से तीनों युवकों को उठाकर सदर अस्पताल लाया. यहां चिकित्सकों ने जांच कर जीवन होरो को मृत घोषित कर दिया. वहीं दोनों घायलों का इलाज शुरू किया. चिकित्सकों ने गंभीर रूप से घायल टार्जन पिंगुवा को जमशेदपुर रेफर कर दिया है. दोनों घायलों का बायां पैर टूट गया है.

कंप्यूटर क्लास से घर लौट रहा था जीवन

जानकारी के अनुसार, जीवन होरो मूल रूप से गोइलकेरा थाना क्षेत्र के कुंडी गांव का निवासी था. वह चाईबासा के सुपलसाई में अपनी छोटी बहन के साथ किराये के मकान में रहता था. संत जेवियर्स उच्च विद्यालय लुपुंगुटु का छात्र था. वह कंप्यूटर क्लास कर तांबो से घर लौट रहा था. मृतक के माता-पिता गांव कुंडी में रहते हैं. रिश्तेदारों ने घटना की जानकारी दी है.

बाइक सर्विसिंग करा घर लौट रहे थे दोनों युवक

दुर्घटना में घायल टार्जन पिंगुवा और इंद्रजीत पिंगुवा चाईबासा में बाइक सर्विसिंग कराकर घर लौट रहे थे. इसी दौरान तांबो के पास दोनों बाइक आमने-सामने टकरा गयी. जानकारी मिलते ही मृतक के रिश्तेदार और घायलों के परिजन सदर अस्पताल पहुंचे. परिजनों ने बताया कि घायल इंद्रजीत पिंगुवा ने इस वर्ष मैट्रिक परीक्षा दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel