27.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Chaibasa News : भवानी, अंतर, सौरभ, सुप्रिया व महेंद्र का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन

भवानी, अंतर, सौरभ, सुप्रिया व महेंद्र का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन

चाईबासाजेकेएआइ चाईबासा की ओर से जूनियर कलर बेल्ट व सीनियर ब्राउन बेल्ट की कराटे ग्रेडिंग परीक्षा का आयोजन किया गया. ब्रांच के मुख्य कराटे प्रशिक्षण केंद्र संत जेवियर कल्याण केंद्र के कम्युनिटी हॉल में सोमवार को आयोजित कराटे बेल्ट ग्रेडिंग परीक्षा में मुख्य रूप से किहोन, काता, कुमिते एवं शारीरिक परीक्षा के साथ मौखिक परीक्षा भी ली गयी. इसमें भवानी कुमारी, अंतरा कुमारी, सौरभ बिरुली, सुप्रिया सुंडी एवं महेंद्र सिंह सोय ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया. इस कराटे बेल्ट ग्रेडिंग परीक्षा में विभिन्न स्कूलों के लगभग 90 कराटेकारो ने भाग लिया. जेकेएआइ के

मुख्य कराटे प्रशिक्षक एवं परीक्षक सेंसाई पंकज कुमार सिंह की देखरेख में संपन्न हुई. परीक्षा को सफल बनाने में निरंजन कुमार दास, अंशु विश्वकर्मा एवं सरस्वती तियु का सहयोग रहा.

प्रथम क्यू ब्राउन बेल्ट:

सौरभ बिरुली, सिमरन सिद्धू, जोसिना तुबिड, जिकरा हायात, शनाया बोदरा ,हिमांशु बिरुवा, आयुष देवगम, जीत बलराज तांती, भवानी कुमारी एवं अंतरा कुमारी उत्तीर्ण हुई.

द्वितीय क्यू ब्राउन बेल्ट:

खनक कारवा, स्नेहा सोय, लॉरेंस पूर्ति, रूबेन हेरेंज एवं आफसीन फातिमा उत्तीर्ण.

तृतीय क्यू ब्राउन बेल्ट :

वैदिका सहाय, ऐंजल एप्पील कोड़ा, गौरव महतो, निर्मला हेंब्रम एवं महेंद्र सिंह सोय उत्तीर्ण हुए.

फाेर्थ क्यू पर्पल स्ट्राइप बेल्ट:

प्रीति प्रियांशु, हेमा जामुदा, सिद्धांत, महेंद्र सिंह सोय, एंजेल ऐपील कोड़ा, आदरिज विश्वास, सिमरन तियू, लक्ष्मी हेंब्रम, आदिया आशी पूर्ति, आकाश रेंसो सवैयां, परिधि बोयपाई, सिद्धार्थ नंदी एवं दीपा महतो उत्तीर्ण हुई.

9 वीं क्यू रेड बेल्ट:

सिमरन जारिका, सुशांत, कुशल तिरिया, पूर्व कारवा, सौरभ सवैयां, शेरिन जसमिन, अमृता मुखी, अमृत मुखी, अराध्या गुप्ता, जयपाल कुंकल एंव मयूरी सुंबरूई उत्तीर्ण.

8वीं क्यू ऑरेंज बेल्ट :

सौरभ बिरुवा, दिवांशी सिंह, एरिका इभाना एक्का, समीर सोय, सिमरन जारिका, सुप्रिया सुंडी एवं मयंक रॉय उत्तीर्ण.

7वीं क्यू येलो बेल्ट :

श्रेयाश्री हेंब्रम, देवेश राम प्रजापति, स्नेहा प्रजापति, विराज सिंह, हर्ष कोडांकेल, सुप्रिया सुंडी, शंकर चातर, मनोज बिरुवा एवं अतीत डुंगडुंग उत्तीर्ण.

6वीं क्यू ग्रीन बेल्ट :

काजल दास, अदयांत आरचिट पूर्ति, सम्राट ईचाग सुंडी, शंकर चातर, हर्ष कोडांकल एवं दीपिका सिंकू उत्तीर्ण.

5वीं क्यू पर्पल बेल्ट :

दीपिका सिंह, पल्लवी दास, प्रीति प्रियांशु, दिव्यानी तिरिया, श्रेसी कुंकल, आद्रिका स्मृति, हर्ष कालुंडिया, अभिज्ञान डे, अभिमन्यु सवैयां, मनप्रीत पाटपिगुवा, मोहित सुरीन, सत्या संत गागराई, अदिति प्रिया केराई एवं धारित्री प्रधान उत्तीर्ण हुई.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel