19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Chaibasa News : हड़िया पीने को लेकर विवाद, डंडा-कुंदा से पीटकर मार डाला

टोंटो : पारा शिक्षक की हत्या मामले में केंजरा जंगल से तीन आरोपी गिरफ्तार

झींकपानी.

टोंटो थाना क्षेत्र के पुरनापानी में पारा शिक्षक हत्याकांड का उद्भेदन पुलिस ने 48 घंटे में कर लिया. हत्याकांड के तीनों आरोपियों को पुलिस ने टोंटो क्षेत्र केंजरा के बीहड़ जंगल से गिरफ्तार किया है. मालूम हो कि शुक्रवार को चाईबासा के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के बारीपोखरीटोला निवासी मुकरू देवगम (50) की पुरनापानी साप्ताहिक हाट के पास हत्या कर दी गयी थी. मृतक टोंटो प्रखंड के सुंडी सुरुनिया विद्यालय में पारा शिक्षक था.

टोंटाे थाना में जगन्नाथपुर एसडीपीओ राफायल मुर्मू ने जानकारी देते हुए बताया कि शुक्रवार को पुरनापानी साप्ताहिक हाट में हड़िया-रासी पीने के दौरान हुए विवाद में आरोपी सोमा सुंडी (25) पुरनापानी निवासी, सीनू गौड़ (20) पुरनापानी टोला गोताम्पी, मंगल कारोला (20) निवासी पेरतोल टोला गुटुबासा ने मुकरु की पत्थर व डंडा-कुंदा से पीटकर हत्या कर दी थी. पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों के निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त डंडा-कुंदा, पत्थर व आरोपियों का खून लगा कपड़ा बरामद किया है. मृतक पुरनापानी बाजार टांड में रासी पीने गया था. वहीं आरोपियों से विवाद होने पर उसकी हत्या कर दी गयी थी. एसपी के निर्देश पर जगन्नाथपुर एसडीपीओ श्री मुर्मू ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित कर छापेमारी की. छापेमारी दल में एसडीपीओ राफायल मुर्मू, टोंटो थाना प्रभारी सुकुमार हेम्ब्रम, पुअनि राजीव रंजन मिश्रा, रणधीर कुमार, सिवास्टीयन मुर्मू, अशोक झा व पुलिस बल के जवान शामिल थे. .

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel