गुवा.
चक्रधरपुर रेल मंडल के डीआरएम तरुण हुरिया ने गुरुवार को गुवा रेलवे स्टेशन व रेलवे साइडिंग के विस्तारीकरण कार्य का निरीक्षण किया. स्थानीय जनप्रतिनिधियों व ग्रामीणों ने निर्माण कार्य में अनियमितता और मजदूरी भुगतान में देरी को लेकर ठेकेदार के खिलाफ शिकायत की. जिला परिषद सदस्य देवकी कुमारी, पूर्वी पंचायत मुखिया चांदमनी लागुरी, पश्चिमी पंचायत मुखिया पद्मिनी लागुरी ने बताया कि दिवाकर इंजीनियर वर्क्स द्वारा रेलवे स्टाफ क्वार्टर का निर्माण कार्य किया जा रहा है. दो माह से मजदूरों और सहयोगी कर्मियों का भुगतान नहीं किया गया है. इस कारण आक्रोशित होकर लोगों ने कार्य बंद कर दिया है. डीआरएम ने निर्देश दिया कि ठेकेदार ने भुगतान नहीं किया है, तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाये. समाजसेवी मुन्ना राउत ने रेल सेवाओं से जुड़ीं मांगें रखीं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

