31.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Chaibasa News : एलडीसीइ परीक्षा में पास 24 प्वाइंटमेन बने टिकट क्लर्क

एलडीसीइ परीक्षा में पास 24 प्वाइंटमेन बने टिकट क्लर्क

चक्रधरपुर. रेलवे वाणिज्य सह टिकट क्लर्क में पदोन्नति के लिये आयोजित सीमित विभागीय प्रतियोगी परीक्षा (एलडीसीइ) में चक्रधरपुर रेलमंडल के 24 प्वाइंटमेन उतीर्ण हुए. रेल मंडल के कार्मिक अधिकारी ने एलडीसीइ परीक्षा का परिणाम घोषित किया. 16 जनवरी 2025 को रेलवे में नौकरी कर रहे कर्मचारियों को क्लर्क पद पर पदोन्नति के लिए एलडीसीइ की लिखित परीक्षा आयोजित की गयी थी. इसमें रेल मंडल के 24 प्वाइंटमेन उतीर्ण हुए. इन्हें वाणिज्य सह टिकट क्लर्क पद पर पदोन्नति दी गई.

एलडीसीइ परीक्षा में पास प्वाइंटमेन :

बंडामुंडा से के नरेश, करमपदा से रंजय कुमार, बड़ाजामदा से सूरज प्रसाद, चक्रधरपुर के सर्वेश कुमार, आनंद कुमार, बीआरबीसी से बबलू कुमार, बरसुआं से चंदन यादव, केंदपोसी से अभिषेक कुमार, देवझर से रवींद्र कुमार, अरविंद साहू, जिरुली से बिरबल प्रधान, बंडामुंडा से सूर्यामनी आर्या, मालीडीही से अमित महतो, झारसुगुड़ा से सदानंद कुमार, रंगरा से गौरी शंकर प्रजापति, बीआरएमपी से आकाश कुमार, नोवामुंडी से सौरभ शर्मा, राजगांगपुर से सागर प्रसाद, बरसुआं से बिरेंद्र नायक, बामरा से सौरभ साव, किरीबुरु से राधेश्याम सरदार, जिरुली से सम्राट दास, लाठीकटा से अजय मंडल व चक्रधरपुर से सफाईवाला हरेंद्र नाथ बेसरा शामिल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel