चंद्रपुरा, बिरसा सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, चंद्रपुरा के विद्यार्थियों ने राज्य स्तरीय चित्रांकन प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन किया है. सितंबर माह में नेशनल अकेडमी फॉर आर्ट एजुकेशन, पुणे द्वारा ग्रीन इंडिया मिशन के तहत आयोजित इस प्रतियोगिता में स्कूल के 87 विद्यार्थियों ने भाग लिया था. इनमें से सात विद्यार्थियों को ग्रेड ए प्लस प्राप्त हुआ. कई को ग्रेड ए प्राप्त मिला. प्राचार्या शर्मिला सिंह ने विजेताओं को प्रमाण पत्र, मेडल और ड्राइंग कीट देकर पुरस्कृत किया.
सरस्वती शिशु मंदिर में रिजल्ट का वितरण
ललपनिया. साड़म स्थित सरस्वती शिशु मंदिर में एसए वन परीक्षा के रिजल्ट का वितरण शनिवार को किया गया. साथ ही विद्यार्थियों की पढ़ाई को लेकर अभिभावकों से खास चर्चा की गयी. मौके पर प्रधानाचार्य राजेश प्रसाद, गीता सलूजा, श्रीती सिंह, हिमांशु राउत, सुरेन्द्र प्रसाद, महावीर दे, अजीत नारायण प्रसाद,भोला ठाकुर, कुमारी अन्नु, सोनिका कुमारी, रमण कुमार आदि थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

