कसमार. शादी के दो महीने बाद ही कसमार की एक बेटी दहेज लोभियों की भेंट चढ़ गयी. रामगढ़ जिले के गोला थाना क्षेत्र के जयंतीबेड़ा स्थित ससुराल में उसकी गला दबाकर हत्या कर दी गयी. मृतका कसमार थाना क्षेत्र अंतर्गत मुरहुलसूदी पंचायत के कोतोगाड़ा निवासी गुहीराम गंझु पुत्री उगिया देवी (24 वर्ष) थी. गुहीराम ने गोला थाना में ससुराल वालों के विरुद्ध दहेज की खातिर बेटी की गला दबाकर हत्या करने की प्राथमिकी दर्ज करायी है. गंझु ने पुलिस को बताया कि मई महीने में उगिया की शादी हिंदू रीति-रिवाज से जयंतीबेड़ा गांव के सोमरा भोक्ता के पुत्र राहुल भोक्ता (40 वर्ष) के साथ धूमधाम से हुई थी. शादी के दो दिन बाद जब बेटी ससुराल से मायके आयी, तो ससुरालवालों ने दहेज में एक लाख नकद और एक बाइक की मांग रख दी. मामले को लेकर गांव के लोगों की उपस्थिति में पंचायती हुई, लेकिन दामाद ने बिना दहेज लिये उगिया को ले जाने से इंकार कर दिया. उसकी जिद को देखते हुए मायकेवालों ने तत्काल 50 हजार रुपये की व्यवस्था कर दी. लेकिन कुछ दिनों के बाद बाकी पैसे की मांग करते हुए नहीं देने पर उनकी बेटी को जान से मारने की धमकी दी जाने लगी. गुहीराम गंझु ने बताया कि बार-बार दहेज की मांग ससुराल वाले कर रहे थे और इसके लिए उनकी बेटी से लगातार मारपीट कर प्रताड़ित किया जा रहा था. उन्होंने आरोप लगाया कि गुरुवार की रात दहेज के लिए ही उनकी बेटी की हत्या उसके दामाद ने गला घोंटकर कर दी. इस बीच, गोला पुलिस ने आरोपी पति राहुल भोक्ता को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है