फुसरो. नया रोड फुसरो स्थित एलआइसी ऑफिस के समीप प्रजापिता ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की ओर से रविवार की शाम को त्रिमूर्ति शिव जयंती मनायी गयी. कार्यक्रम की शुरुआत सीसीएल बीएंडके के फाइनेंस ऑफिसर ज्ञानेंदू चौबे, सीसीएल केंद्रीय अस्पताल ढोरी के सीएमओ डॉ संजय कुमार सिन्हा, ब्रह्मकुमारी बोकारो सेक्टर 4इ की निदेशिका बीके कुसुम, ब्रह्मकुमार शैलेश, ब्रह्मकुमारी बीके सुमन, बीके कमला आदि ने दीप प्रज्वलित कर किया. वक्ताओं ने कहा कि शिव और शंकर में महान अंतर है. परमात्मा शिव ज्योति बिंदु के समान है और शंकर अकारी देवता हैं. शिव एक-दूसरे से प्रेम करना सिखाते हैं. जहां पवित्रता है, वहीं सुख और शांति है. महाशिवरात्रि का आध्यात्मिक रहस्य बताते हुए कहा कि परमात्मा का अवतरण पाप और भ्रष्टाचार के नाश के लिए होता है. कार्यक्रम का संचालन अनामिका ने की. बच्चियों द्वारा नृत्य प्रस्तुत किया गया. मौके पर सीसीएल के सर्वे ऑफिसर भरत यादव, सुब्रतो राय, पंकज झा, भाजपा जिला उपाध्यक्ष अर्चना सिंह, पूर्व वार्ड पार्षद रश्मि सिंह, चिकू सिंह, संतोष महतो, सुशांत राइका, ब्रह्मकुमारी बीके सीमा, बीके उषा, बीके प्रिंयका, बीके जगदीश, बीके अरूप, बीके बिमला, बीके सुरूची, बीके प्रिया, बीके लक्ष्मी, बीके उषा, बीके बेबी, बीके चंदा, बीके सालू, बीके देवंती आदि मौजूद थे.
हुरलूंग में सात दिवसीय यज्ञ शुरू, निकली कलश यात्रा
ललपनिया. गोमिया प्रखंड के हुरलूंग में सात दिवसीय श्रीमद्भागवत ज्ञान यज्ञ कलश यात्रा के साथ रविवार को शुरू हुआ. कलश यात्रा क्षेत्र का भ्रमण करते हुए बोकारो नदी तट पहुंची. यहां कलशों में जल भरा गया और यज्ञ मंडप पहुंच कर कलशों को स्थापित किया गया. कलश यात्रा में यज्ञाचार्य संजय शास्त्री, मानस प्रवक्ता कमला कांत शास्त्री, कोषाध्यक्ष सहदेव पांडेय, सचिव सुरेश शास्त्री, यजमान भागीरथ पांडेय, अशोक शर्मा, धनेश्वर पंडित के अलावा डॉ अरुण शुक्ला, संतोष पांडेय, विक्की पांडेय, दुर्गेश, शेखर सिंह, अशोक कुमार महतो, भोला पंडित, बालेश्वर ठाकुर, विनोद सिंह, प्रयाग महतो आदि शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है