नागेश्वर, ललपनिया, गोमिया प्रखंड के महुआटांड़ निवासी राजू कुमार महतो और उनके दो भाइयों की मेहनत से बंजर पड़ी 20-22 एकड़ भूमि लहलहा रही है. श्री महतो नौकरी करते हुए खेती से जुड़े हुए हैं. अपने दो भाइयों निरंजन कुमार महतो और रणधीर कुमार महतो के साथ कंडेर में सब्जियों की खेती कर रहे हैं. इससे अच्छी आमदनी हो रही है. साथ ही आठ से दस मजदूरों को प्रतिदिन रोजगार भी दे रहे हैं. खेती कार्य में राजू कुमार महतो की पत्नी निशा कुमारी भी साथ देती हैं. श्री महतो के पिता नारायण महतो ने किसानी कार्य करते हुए अपने तीनों पुत्रों को उच्च शिक्षा दी. बच्चों की पढ़ाई के लिए मां ने जेवर तक बेच दिये. राजू कुमार महतो को दस साल पूर्व सरकारी नौकरी मिल गयी. उनके दोनों भाइयों ने स्नातक तक की शिक्षा ग्रहण की. श्री महतो ने वर्ष 2018-19 में कंडेर में बंजर पड़ी परिवार की 20-22 एकड़ भूमि में भाइयों के साथ खेती करने की योजना बनायी. आज उक्त भूमि में हरियाली ही हरियाली है. भिंडी, झिंगी, तोरई, करेला, बोदी, बीन, बैगन, कद्दू, खीरा की फसल लहलहा रही है. श्री महतो ने बताया कि सब्जियां हजारीबाग, रामगढ़, गोला, रांची आदि की मंडियों में भेजी जाती है. उनके यहां का उपजा तरबूज विदेश में भी भेजा जा चुका है. गोमिया के पूर्व विधायक डाॅ लंबोदर महतो द्वारा सिंचाई सुविधा के लिए विद्युत ट्रांसफर लगाया गया था. सब्सिडी के आधार पर ड्रीप सिस्टम के अलावा सौर सिस्टम लगाया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

