23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bokaro news: फुसरो में डहरे करम महोत्सव की धूम, मांदर लेकर झूमे सांसद-विधायक

Bokaro news: हिंदुस्तान पुल फुसरो से निकाली गयी शोभा यात्रा

Bokaro news: हिंदुस्तान पुल फुसरो से निकाली गयी शोभा यात्रा

प्रतिनिधि, फुसरो.

बिनोद बिहारी महतो फुटबॉल ग्राउंड में गुरुवार को खेल महागूंज परिवार बेरमो की ओर से डहरे करम महोत्सव धूमधाम से मनाया गया. मुख्य अतिथि गिरिडीह सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी व विशिष्ट अतिथि गोमिया विधायक डॉ लंबोदर महतो महोत्सव में शामिल हुए. इस दौरान डहरे करम महोत्सव में महागूंज के संरक्षक व आजसू नेता संतोष कुमार महतो के नेतृत्व में हिंदुस्तान पुल फुसरो से शोभा यात्रा निकाली गयी, जो फुसरो बाजार, पुराना बीडीओ ऑफिस होते हुए ग्राउंड पहुंची.

लोगों ने छऊ नृत्य का भी उठाया आनंद :

इस दौरान बेरमो विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांवों से आयीं सैकड़ों युवतियों व महिलाओं ने ढोल-नगाड़े की ताल पर करमा गीतों पर नृत्य से समां बांध दिया. लोगों ने छऊ नृत्य का भी आनंद उठाया. इस दौरान सांसद व विधायक सहित अन्य लोग भी मांदर की थाप पर खूब झूमे. लोगों ने खोरठा, नागपुरी, संथाली आदि भाषाओं के गीतों का भी आनंद उठाया. शोभायात्रा में शामिल लोगों के लिए फुसरो पुराना बीडीओ ऑफिस में भाजपा नेता शिवलाल रवि एवं फुसरो में युवा व्यवसायी संघ के द्वारा शरबत की व्यवस्था की थी. सांसद श्री चौधरी व विधायक जॉ महतो ने कहा कि डहरे करम महोत्सव हम सब को मिलकर प्रकृति की रक्षा करने का संदेश देता है. बिना पर्यावरणीय क्षति के विकास हो. साथ ही कहा कि वर्तमान राज्य सरकार ने झारखंड की जनता को ठगने का काम किया है. कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन द्वारा शुरू की गयी मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना का वर्तमान सरकार श्रेय लेने का काम कर रही है. अब सरकार 18 वर्ष तक की महिलाओं को सम्मान देने की बात कर रही है, जबकि सभी आयु वर्ग की महिलाओं को सम्मानित करना चाहिए. कहा कि सरकार को बबुआ सम्मान योजना भी चालू करनी चाहिए.

ये थे मौजूद :

मौके पर बीएंडके जीएम के रामाकृष्ण, कथारा जीएम संजय कुमार, आजसू पार्टी जिला अध्यक्ष सचिन महतो, भाजपा के वरीय नेता मधुसूदन सिंह, युवा व्यवसायी संघ फुसरो के अध्यक्ष बैभव चौरसिया, भाजपा मंडल अध्यक्ष दिनेश यादव, महामंत्री रमेश स्वर्णकार, काशीनाथ सिंह, डुमरी प्रमुख यशोदा देवी, बेरमो प्रमुख गिरिजा देवी, दुर्योधन महतो, टिकैत महतो, जिला परिषद सदस्य खुशबू कुमारी, रिंकी कुमारी, सुशांत राईका, नवीन महतो, महेश देशमुख, मनोज कुमार, तिवारी महतो, सूरज महतो, मनोज कुमार दास, सुरेश महतो, बिगन महतो, फखरुद्दीन अली, विक्की महतो, रोहित चौधरी, देवीदास, संतोष महतो, यशवंत महतो, गोपी महतो, अमरलाल महतो, मधुसूदन सिंह, कृष्णा महतो वीरू हरि, बेबी देवी, हेमंती देवी, उर्मिला देवी, संतोष रवानी आदि लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें