Suicide Case: बोकारो, रंजीत कुमार-बोकारो जिले के सेक्टर छह थाना क्षेत्र के सेक्टर छह ए आवास संख्या-3408 में बोकारो स्टील प्लांट के कर्मचारी पोषण सिंह (37 वर्ष) ने फंदे से लटक कर आत्महत्या कर ली. उनका परिवार छत्तीसढ़ में रहता है. वे यहां अकेले रह रहे थे. इंस्पेक्टर संगीता कुमारी को इस मामले की जानकारी सोमवार की सुबह मिली. मृतक के दोस्तों ने पुलिस को इसकी सूचना दी. दोस्तों के साथ पुलिस मृतक के आवास पहुंची तो दरवाजा अंदर से बंद था. पुलिस ने दरवाजा खुलवाया तो शव फंदे से लटकता दिखा. शव बोकारो जेनरल अस्पताल के मॉर्चरी में रखा गया है. पुलिस ने परिजनों को सूचना दे दी है.
अनहोनी की आशंका पर दोस्त पहुंचे आवास
पुलिस के अनुसार रोजाना की तरह पोषण सिंह ड्यूटी से रविवार को आवास आए. सोमवार की सुबह गांव में रहनेवाले परिवार के सदस्य लगातार फोन कर रहे थे. मोबाइल पोषण सिंह द्वारा रिसिव नहीं किया जा रहा था. अनहोनी को लेकर पोषण के पिता ने उनके दोस्तों को कॉल कर जानकारी दी. इसके बाद दोस्त पोषण के आवास पर पहुंचे. आवास अंदर से बंद था. लगातार खटखटाने पर भी दरवाजा नहीं खुला. इसके बाद दोस्तों ने सेक्टर छह थाना प्रभारी इंस्पेक्टर संगीता कुमारी को पूरे मामले की जानकारी दी.
परिजनों के आने का हो रहा इंतजार
पुलिस टीम आवास पर पहुंची. दरवाजा नहीं खुलने की स्थिति में दरवाजा खुलवाया गया. इसके बाद पोषण सिंह को रस्सी के सहारे लटका पाया गया. पोषण सिंह शर्ट और जिंस पहने हुए थे. पास के टेबल पर ही मोबाइल पड़ा था. पुलिस के अनुसार कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. परिजनों का इंतजार किया जा रहा है.
छत्तीसगढ़ में रहता है मृतक का परिवार
पोषण सिंह (पिता-प्रताप सिंह) मूल रूप से छत्तीसगढ़ के बालोद के रहनेवाले थे. बोकारो इस्पात संयंत्र में तीन साल पहले अटेंडेंट कम टेक ट्रेनी पद पर योगदान दिया था. फिलहाल पोषण सिंह की पोस्टिंग सीओ एंड सीसी शॉप में थी. आवास का आवंटन नहीं होने के कारण दोस्त द्वारा उपलब्ध (सेक्टर छह ए आवास संख्या 3408) आवास में अकेला रह रहे थे. गांव में माता-पिता के अलावा पत्नी और तीन साल का पुत्र रहता है.

