बेरमो/फुसरो, धनतेरस को लेकर शनिवार को बेरमो के प्रमुख बाजार गुलजार रहे. 50 करोड़ रुपये से अधिक का कारोबार हुआ. बर्तन, इलेक्ट्रॉनिक्स सामान के दुकानों के अलावा ज्वेलर्स और बाइक व चार पाहिया वाहनों के शोरूम समेत अन्य दुकानों पर काफी भीड़ रही. फुसरो बाजार, जरीडीह बाजार, कुरपनिया, चंद्रपुरा, कथारा, बोकारो थर्मल, गोमिया, साड़म व तेनुघाट में दुकानों को आकर्षक ढंग से सजाया गया था. जेवर दुकानों में जेवरात के अलावा चांदी के सिक्के तथा गणेश व लक्ष्मी की मूर्ति की खूब बिक्री हुई. फुसरो बाजार में देर रात तक चहल-पहल रही. सुबह से ही फुसरो बाजार की मुख्य सड़क में जाम की स्थिति रही. यातायात व्यवस्था को लेकर पुलिस प्रशासन जुटा रहा. सजावट सामग्री, इलेक्ट्रॉनिक लाइट, मूर्ति, दीये व मिट्टी के खिलौनों की दुकानों में ग्राहकों की भीड़ लगी रही. लोगों ने झाड़ू की भी खरीदारी की. पूरा बाजार तरह-तरह के सामानों से पटा हुआ था. व्यावसायिक मंडी जरीडीह बाजार में भी दिन भर भीड़ रही. शाम में ज्यादा ही भीड़ रही और इसके कारण जाम की स्थिति उत्पन्न हो गयी. कुरपनिया बाजार तथा गांधीनगर बाजार में भी भीड़ रही. गोमिया में भी लोगों ने जम कर खरीदारी की. साड़म, गोमिया, आइइएल, ललपनिया, महुआटांड़, कंडेर, चतरोचटी, कोनार आदि क्षेत्रों में धनतेरस को लेकर चहलपहल रही. गोमिया पोस्ट ऑफिस मोड़ के चौराहे पर शाम में जाम लग गया. गोमिया थाना की पुलिस को यातायात व्यवस्थित करने में मशक्कत करनी पड़ी. चंद्रपुरा बाजार के थाना मैदान में लगी दुकानों में खरीदारी को लेकर शाम को भीड़ रही. बाजार से सटे मुख्य सड़क में लोगों की आवाजाही के कारण जाम की स्थिति बन गयी. निमियांमोड़ में भी खरीदारी के लिए भीड़ उमड़ी.
इलेक्ट्रॉनिक सामान और बर्तनों की सबसे अधिक हुई खरीदारी
फुसरो. फुसरो बाजार में धनतेरस पर लोगों ने सबसे अधिक इलेक्ट्रॉनिक सामानों व बर्तनों की खरीदारी की. जेवर, और फर्नीचर दुकानों में भी भीड़ रही. राजेंद्र अग्रवाल, व्यवसायी ने कहा कि इलेक्ट्रॉनिक सामानों में सबसे अधिक, टीवी, फ्रीज, वाशिंग मशीन और मोबाइल की बिक्री हुई है. हालांकि कुछ लोगों ने ऑनलाइन खरीद भी की. राजू रजवार, ग्राहक ने कहा कि दस दिनों से फ्रीज लेने की सोच रहे थे. इसलिए धनतेरस में परिवार के साथ बाजार आकर फ्रीज खरीदा है. फ्रीज खरीद कर खुशी मिली.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

