गांधीनगर. चार नंबर रथ मंदिर के समीप गांधी मेमोरियल क्लब की मेजबानी में सोमवार की रात को अखाड़ा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. उद्घाटन पूजा कमेटी के अध्यक्ष सुजीत कुमार घोष, बेरमो दक्षिणी मुखिया पुष्पा देवी ने किया. आदि ने प्रमुख लोगों के चित्रों पर माल्यार्पण किया. विशिष्ट अतिथि बेरमो बीडीओ मुकेश कुमार ने कहा कि अखाड़ा सांस्कृतिक विरासत है, जिसे बचाये रखने की जरूरत है. खिलाड़ियों को और प्रोत्साहित करने की जरूरत है. अखाड़ा प्रतियोगिता में प्रथम रामचंद्र अखाड़ा, द्वितीय जगन्नाथ अखाड़ा तथा तृतीय नवरत्न अखाड़ा रहे. अखाड़ा प्रमुखों को शील्ड व ट्रॉफी और खिलाड़ियों को भी उपहार देकर पुरस्कृत किया गया. मेजबान गांधी मेमोरियल क्लब अखाड़ा, बहादुर अखाड़ा, संघर्ष अखाड़ा, बजरंग अखाड़ा के भी खिलाड़ियों को सांत्वना पुरस्कार मिले. सातों अखाड़ा के खिलाड़ियों ने सिंगल डबल बाना, लाठी खेल, तलवारबाजी, हथियार खेल के हैरतअंगेज करतब दिखाये. यह देख उपस्थित लगभग पांच हजार दर्शक मंत्रमुग्ध हो गये. वेशभूषा में सूरज रजक व बिरजू, डायलॉग में जालंधर तांती, एक्टिंग में राजेश तुरी व सृष्टि, स्टेचू में रंजीत कुमार व अक्कू, झांकी में शीतल माता जावरा, डायरेक्टर व अनुशासन में जगन्नाथ अखाड़ा को भी विशेष पुरस्कार दिये. निर्णायक की भूमिका में मोहनलाल रात्रे, रामू दास, हरिश्चंद्र रजक, संजय हरि, देव कुमार चंद्राकर, दिलीप निषाद, हीरामन दास, दीपक महतो थे. उद्घोषक की भूमिका में देव कुमार चौहान व सूरज रजक थे. मौके पर विशिष्ट अतिथि के रूप में जिप सदस्य टीनू सिंह, बीएंडके एरिया के क्षेत्रीय वित्त अधिकारी जी चौबे, गांधीनगर थाना प्रभारी पिंटू महथा, श्रमिक प्रतिनिधि सुबोध सिंह पवार, विजय कुमार भोई, अग्रवाल कल्याण महासभा के अध्यक्ष अनिल अग्रवाल, पंसस रूमा देवी, दीपक गोप, पूर्व मुखिया गायत्री देवी, मुन्ना सिंह, सनत कुमार, अजय हाड़ी के अलावा आयोजन समिति के अखाड़ा गुरु शिवा पासवान, वासुदेव करमाली, अध्यक्ष अजय रवानी, सचिव अर्जुन कुमार सिन्हा, टीम मैनेजर प्रमोद कुमार रवानी, दीपक सिन्हा, गौतम गुप्ता, जय रवानी, अजय बरनवाल, मृत्युंजय रवानी, विकास करमाली, हेमंत पासवान, मोनू खान, लखन कुमार, दीपक पासवान, बजरंगी पासवान, जितेंद्र पासवान, शेखर गुप्ता, राजा साव, सहदेव पासवान, आशीष, जितेंद्र रवानी आदि उपस्थित थे. नाटक में दिखा शिफ्टिंग का दर्द मौके पर अखाड़ा टीमों द्वारा कई नाटकों का मंचन किया गया. नाटक “हमारा चार नंबर ” में यहां के मजदूर धौड़ा में रहने वाले लोगों को शिफ्टिंग के दौरान हुई समस्याएं दिखायी गयी. यह दृश्य देख कर कई लोग भावुक हो गये. “मानव एवं मानवता “, “शिक्षा परिवर्तन “, “बोकारो कोलियरी फेस टू परियोजना विस्तार के क्रम में असंगठित मजदूरों का दर्द ” “शीतला माता की जवारा शोभायात्रा ” सहित कई लघु नाटकों का मंचन किया गया, जिसे खूब सराहा गया. कार्यक्रम सुबह छह बजे तक चलता रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है