21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बोकारो के को-ऑपरेटिव कॉलोनी में चल रहा था देह व्यापार का धंधा, 2 गिरफ्तार

Prostitution Racket Busted in Co-operative Colony Bokaro: देह व्यापार के खिलाफ अभियान में बोकारो पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने गुरुवार देर रात बोकारो के को-ऑपरेटिव कॉलोनी में छापेमारी कर एक फ्लैट से एक पुरुष और एक महिला को गिरफ्तार किया. इनसे लंबी पूछताछ में पता चला कि किराये के कमरे में जिस्मफरोशी का धंधा चलता था. कोलकाता से लड़कियां बुलायी जातीं थीं.

Prostitution Racket Busted in Bokaro| बोकारो, रंजीत कुमार : बोकारो के रिहायशी कॉलोनी को-ऑपरेटिव में जिस्मफरोशी का धंधा चल रहा था. एसपी हरविंदर सिंह को मिली गुप्त सूचना के आधार पर सिटी डीएसपी आलोक रंजन और सिटी इंस्पेक्टर सुदामा कुमार दास ने गुरुवार की रात को टीम के साथ आवास नंबर 155 में छापेमारी की. छापेमारी में आवास से किरायेदार शनि कुमार और कोलकाता के खिदिरपुर की रहने वाली निखत परवीन को पुलिस ने गिरफ्तार किया. लंबी पूछताछ के बाद शुक्रवार को दोनों गिरफ्तार आरोपियों को जेल भेज दिया गया.

एसपी को बार-बार मिल रही थी देह व्यापार की शिकायत

एसपी हरविंदर सिंह ने बताया कि काफी दिनों से को-ऑपरेटिव कॉलोनी में जिस्मफरोशी के कारोबार की शिकायत मिल रही थी. कई बार सिटी डीएसपी के नेतृत्व में दबिश दी गयी, लेकिन आरोपी गिरफ्त में नहीं आ रहे थे. गुरुवार को सूचना मिलने के बाद सिटी डीएसपी के नेतृत्व में तुरंत एक टीम का गठन किया गया. टीम ने रात को ही आवास की घेराबंदी की. इसके बाद सर्च ऑपरेशन चलाया गया. आवास से आपत्तिजनक सामग्री के साथ 2 मोबाइल भी बरामद किये गये हैं.

जिस्मफरोशी के धंधे के लिए किराये पर लिया था मकान

एसपी ने कहा कि पूछताछ में गिरफ्तार आवास के किरायेदार शनि कुमार ने ने बताया कि आवास को जिस्मफरोशी के धंधे के लिए ही किराये पर लिया गया था. इसके लिए कोलकाता से लड़कियां बुलायी जाती थीं. स्थानीय कस्टमर को मांग के अनुरूप लड़कियां उपलब्ध करायी जाती थी. निखत परवीन ने बताया कि वह खुद देह व्यापार के रैकेट का हिस्सा है. स्थानीय ग्राहक की मांग के आधार पर कोलकाता से लड़कियां भी बोकारो बुलाती थी.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Prostitution Racket Busted: छापेमारी दल में शामिल थे ये लोग

पुलिस इस रैकेट में शामिल अन्य लोगों की तलाश कर रही है. छापेमारी टीम में सिटी डीएसपी आलोक रंजन, सिटी इंस्पेक्टर संदीप कुमार दास, सेक्टर 6 की थाना प्रभारी संगीता कुमारी, पुलिस अवर निरीक्षक अनिल कुमार गुप्ता, सहायक अवर निरीक्षक अमर कुमार यादव, आरक्षी सिद्धेश्वर, चंद्रावती, राजीव, विजय, योगेंद्र, प्रफुल्ल को शामिल किया गया था.

इसे भी पढ़ें

Road Accidents: झारखंड में सड़क दुर्घटनाओं में 5 लोगों की मौत

ओडिशा के तट से गुजरा डीप डिप्रेशन, झारखंड के 5 जिलों में आज भारी से बहुत भारी बारिश का अलर्ट

झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी की बहू से हजारीबाग में बदसलूकी, चालक से मारपीट

अलका तिवारी ने झारखंड की पहली महिला राज्य निर्वाचन आयुक्त का पदभार संभाला, पति डीके तिवारी के बाद बनीं 8वीं SEC

Mithilesh Jha
Mithilesh Jha
प्रभात खबर में दो दशक से अधिक का करियर. कलकत्ता विश्वविद्यालय से कॉमर्स ग्रेजुएट. झारखंड और बंगाल में प्रिंट और डिजिटल में काम करने का अनुभव. राजनीतिक, सामाजिक, राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय विषयों के अलावा क्लाइमेट चेंज, नवीकरणीय ऊर्जा (RE) और ग्रामीण पत्रकारिता में विशेष रुचि. प्रभात खबर के सेंट्रल डेस्क और रूरल डेस्क के बाद प्रभात खबर डिजिटल में नेशनल, इंटरनेशनल डेस्क पर काम. वर्तमान में झारखंड हेड के पद पर कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel